Wednesday, August 14, 2013

67वें स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उप-राष्‍ट्रपति ने शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली : उप-राष्‍ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने 67वें स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नागरिकों का अभिनन्‍दन किया है। इस अवसर पर अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि इस मौके पर हम अपनी उपलब्धियों पर खुशी मनाते हैं। हम कृतज्ञता के साथ उन उप‍लब्धियों को सादर याद करते हैं, जो हमारे पूर्वजों ने बेशकीमत आज़ादी पाने में प्राप्‍त की हैं। साथ ही, उन लोगों को भी याद करते हैं, जिन्‍होंने आज़ादी की लड़ाई में और बाद में उसे बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने कहा कि इस दिन हम नाज के साथ पिछले स्‍वतंत्रता दिवस के बाद मिली अपनी राष्‍ट्रीय उपलब्धियों पर खुशी मनाते हैं, हम कृतज्ञता के साथ उस योगदान को याद करते हैं, जो हमारे पूर्वजों ने बेशकीमत आज़ादी पाने के लिए संघर्ष करते हुए दिया और उन्‍हें श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्‍होंने इसको बरकरार रखने में अपना योगदान किया। इस मुबारक मौके पर आईए, हम सब संकल्‍प करें कि हम एकजुट रहेंगे और एक आधुनिक, विकसित और प्रगतिशील राष्‍ट्र निर्माण के लिए काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment