Tuesday, July 2, 2013

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट जारी

नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएस) द्वारा आज प्रगणित/प्रकाशित दरों के अनुसार भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत01 जुलाई, 2013 को घटकर 100.38 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत इससे पहले वाले व्‍यापार दिवस यानी 28.06.2013 के मुकाबले कम है। इससे पहले के व्‍यापार दिवस पर यह कीमत 101.05 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी।  अगर रूपये की बात करें तो भी कच्‍चे तेल की कीमतों में 01.07.2013 को गिरावट रही और यह 01.07.2013 को रूपये 5937.48 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल रही जबकि 28.06.2013 को यह कीमत रुपये 6032.69 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी। यह गिरावट मुख्‍य रूप से रूपये की कीमत डॉलर के मुकाबले बढ़ने से हुई। 01.07.2013 को रूपये/डॉलर की विनिमय दर रूपये 59.15 प्रति अमरीकी डॉलर थी।

No comments:

Post a Comment