Tuesday, August 20, 2013

तय उम्र से अधि‍क के एथलीटों के मामले में जांच के आदेश

नई दिल्ली : युवा मामले और खेल मंत्री जि‍तेन्‍द्र सिं‍ह ने चीन के नानजिंग में चल रहे एशि‍याई युवा खेलों में 17 भारतीय ट्रैक और फील्‍ड एथलीटों को 17 वर्ष से अधि‍क उम्र के होने के कारण भाग लेने की अनुमति‍न देने संबंधी मीडि‍या रि‍पोर्ट पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त कि‍या है। ये 17 एथलीट एथलेटि‍क फैडरेशन ऑफ इंडि‍या द्वारा चुने गए 27 सदस्‍यों वाले शि‍ष्‍टमंडल का हि‍स्‍सा थे। जि‍तेन्‍द्र सिं‍ह ने इसी तरह की दूसरी मीडि‍या रि‍पोर्ट का संज्ञान लि‍या है, जि‍समें कहा गया था कि‍ चार भारतीय बैडमिंटन खि‍लाड़ी वापस भेजे जाएंगे, क्‍योंकि‍ उनके नाम खेलों की प्रवेश सूची में शामि‍ल नहीं थे। 

खेल मंत्री ने भारतीय खेल प्राधि‍करण के महानि‍देशक से दोनों मामलों की जांच करने और दोषी व्‍यक्‍ति‍यों की जि‍म्‍मेदारी तय करने को कहा है। उन्‍होंने खेल प्राधि‍करण के महानि‍देशक से ऐसी व्‍यवस्‍था करने को कहा है कि‍ भवि‍ष्‍य में ऐसी घटनाएं न हो। 

No comments:

Post a Comment