प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय को बचाव और राहत कार्य चलाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को भेजने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है ताकि बचाव और राहत कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलाया जा सके।
- जेड.एन.आई न्यूज़ टीम
| दुर्घटना के बाद लोगो ने ट्रेन को फूंक दिया |
पटना: बिहार के खगडि़या जिले में हुई रेल दुर्घटना में दर्जन भर कांवरियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए | दिल दहला देने वाले इस हादसे से लोगो में भरी रोष व्याप्त है | सूचना के मुताबिक ये हादसा राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ जिसमे दर्जन भर लोग मौत के मुह में पहुच गए वही कई लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गए है वहीँ इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बिहार में मानसी रेल खंड पर खगडि़या जिले के बदला घाट रेलवे स्टेशन के निकट हुई रेल दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय को बचाव और राहत कार्य चलाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को भेजने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है ताकि बचाव और राहत कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलाया जा सके।
| रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी लाशें |

No comments:
Post a Comment