इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए अपने पासवर्ड को महीने में कम से कम एक बार ज़रूर बदल लें | ऐसा करने से आप इस प्रकार से होने वाली असुविधा और बिना वजह मिलने वाली मानसिक पीड़ा से निजात प् सकते है |
- फैज़ हसन खान
गोरखपुर : फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग करने वाले सावधान हो जाये! आपकी आई डी को हैक कर उसका दुरूपयोग कर अश्लीलता परोसने वाला गिरोह सक्रीय है| वो आपके नाम से ही आपके परिचितों के आगे अश्लीलता परोस सकते है| फेसबुक हो या कोई और नेट्वोर्किंग साईट फेक आई डी का चलन जोरो पर है| जिसकी रोक थाम के लिये सरकार ने अभी तक कोई भी आवश्यक कार्यवाही नहीं की है जिसके चलते आज ना जाने कितने लोग मानसिक पीड़ा से जूझ रहे है|
अभी हाल ही में फेसबुक पर एक ताज़ा मामला प्रकाश में आया है किरण श्रीवास्तव नाम की एक महिला ने लोगो से इससे निजात दिलाने की मांग की है| मानसिक रूप से पीड़ित किरण ने फसबूक पर हे अपने शुभ चिन्तक और दोस्तों को अपनी दास्तान सुनाई है| ऐसी ही कई घटना है जिसमे लोग खास कर महिलाएं इसका शोषण का शिकार बन रही है | इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए अपने पासवर्ड को महीने में कम से कम एक बार ज़रूर बदल लें | ऐसा करने से आप इस प्रकार से होने वाली असुविधा और बिना वजह मिलने वाली मानसिक पीड़ा से निजात प् सकते है |

No comments:
Post a Comment