Monday, January 19, 2015

बिजली विभाग की मजिस्ट्रेट चेकिंग में 10 लोगो पर दर्ज हुई ऍफ़.आई.आर.

मुरादाबाद । शहर के इस्लाम नगर करुला में अचानक हुई बिजली की मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिजली चोरी के आरोप में 10 लोगो के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज की गई है जिनमे से दो लोगो से शमन के रूप में 12000 रूपये जमा करा लिए गए है ।
इलाके में बिजली विभाग के बड़े अधिकारीयों के साथ भारी पुलिस फ़ोर्स ने बिजली चोरी को पकड़ने के लिए अचानक छापा मारा जिसमे इलाके में अफरा तफरी मच गई। जिन लोगों ने सहयोग नहीं किया उन लोगो के घरों में घुस कर चेकिंग की गई। तार में कट होने के दशा में उनका कनेक्शन काट दिया गया। इलाके में इस चेकिंग से अफरा तफरी का माहोल था। इस चेकिंग अभियान में अधिकतर घरो में महिलाओं ने दरवाज़े से घर में किसी व्यक्ति के ना होने की बात कह कर टालने की भी कोशिश की ।
ट्रांसपोर्ट नगर के जे.ई. सज्जन खां के अनुसार 20 जनवरी को सुल्तान अस्पताल के पास सुबह 10 बजे से कैम्प लगाया जायेगा जिसमे लोगो की समस्या का समाधान किया जायेगा । इस चेकिंग अभियान में मौजूद एक्सिक्यूटिव इंजीनियर ऐ.के.जैन ने वहां पर लोगो से बिजली कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ निर्धारित शुल्क ही जमा करने के लिए कहा है । उन्होंने कहा की यदि कोई भी कर्मचारी अतिरिक्त पैसो की मांग करता है तो उसकी सूचना उन्हें तत्काल दें। इस अभियान में एस.डी.ओ. सचिन कुमार एवं ट्रांसपोर्ट नगर के जे.ई. सज्जन खां भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।

-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment