रामपुर वासियों के लिए खुशखबरी है पूरे आठ साल से बंद पड़े मुमताज़ पार्क को खोलने की हरी झंडी मिल गई है | नगर विकास संसदीय कार्य मंत्री आजम खान के द्वारा किया जायेगा उद्घाटन |
- मोहसिन उल्लाह खान
रामपुर, उत्तर प्रदेश : रामपुर वासियों के लिए खुशखबरी है पूरे आठ साल से बंद पड़े मुमताज़ पार्क को खोलने की हरी झंडी मिल गई है | नगर पालिका और उधान विभाग की लम्बी कवायद और मेहनत के बाद कई वर्षो से बंद इस पार्क को एक खूबसूरत रूप दिया गया है | जिसका उद्घाटन आगामी २५ अगस्त को नगर विकास संसदीय कार्य मंत्री आजम खान के द्वारा किया जायेगा |
इस मुमताज़ पार्क को खोलने एवं जिर्डोंद्वार के लिए नगर पालिका ने प्रयास शुरू किये थे और इस सम्बन्ध में उधान विभाग को पत्र भी लिखा गया था | इस पार्क में खूबसूरत फुलवारियो समेत सीमेंटेड बेंच आदि को बनवा कर इसे नया रूप रंग दिया गया है |
- मोहसिन उल्लाह खान
रामपुर, उत्तर प्रदेश : रामपुर वासियों के लिए खुशखबरी है पूरे आठ साल से बंद पड़े मुमताज़ पार्क को खोलने की हरी झंडी मिल गई है | नगर पालिका और उधान विभाग की लम्बी कवायद और मेहनत के बाद कई वर्षो से बंद इस पार्क को एक खूबसूरत रूप दिया गया है | जिसका उद्घाटन आगामी २५ अगस्त को नगर विकास संसदीय कार्य मंत्री आजम खान के द्वारा किया जायेगा |
इस मुमताज़ पार्क को खोलने एवं जिर्डोंद्वार के लिए नगर पालिका ने प्रयास शुरू किये थे और इस सम्बन्ध में उधान विभाग को पत्र भी लिखा गया था | इस पार्क में खूबसूरत फुलवारियो समेत सीमेंटेड बेंच आदि को बनवा कर इसे नया रूप रंग दिया गया है |
No comments:
Post a Comment