Monday, January 10, 2011

गोरखपुर- IRCTC २४ प्रकार कि खाद्य सामग्री का लेखा जोखा और खाने को चोखा भी नहीं

गोरखपुर-उत्तर प्रदेश: रेलवे ने  जनता को  सस्ते खाने खिलाने का दावा तो किया लेकिन खिलाने के नाम पर कुछ नहीं दिया| गौर तलब है कि रेलवे ने IRCTC के माध्यम से जनता को सस्ते खाने देने का फैसला किया था और इसपे अमल भी हुआ लेकिन पूरी तरह से नहीं|
९ जनवरी को गोरखपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किये जाने के बाद ये साफ़ हो गया कि जनता को सिर्फ बेवक़ूफ़ बनाया जा रहा, जन आहार मूल्य सूची कि माने तो कुल २४ प्रकार के खान पान का ब्यौरा प्रदर्शित किया गया है जिसमे आपको आपकी पसंद का कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा| २४ प्रकार के खानपान में से आपको सिर्फ 3 या 4 प्रकार के मिलेंगे| 
सस्ते खाने कि आस लिये जब किसी यात्री ने irctc के जनाहार कि तरफ रुख किय तो मायूसी ही मिली बड़े बड़े बोर्ड पर २४ प्रकार कि खाद्य सामग्री का लेखा जोखा और खाने को चोखा भी नहीं| कुल मिला कर जनता को बेवक़ूफ़ बनाने में माहिर रेलवे कि irctc ने सिर्फ खानापूर्ति ही की है ना कि आपूर्ति| 

No comments:

Post a Comment