Monday, February 2, 2015

शो पेज बन कर रह गया मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक पेज।

" आज पूरे एक वर्ष से इस पेज पर न तो ट्रैफिक के नियम बताये जाते है और न ही लोगो को जागरूक किये जाने की कोई पहल ही की जाती है "



- मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट |



मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश । एक समय था जब मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक पेज लोगो को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ता था। शहर में होने वाले हादसे हो या ट्रैफिक से जुड़े नियम जो जनता को बता कर उस पर अमल करने की अपील करता हो। इस पेज की शुरुआत होने के बाद विभाग ने मीडिया में खूब वाहवाही लूटी थी। लोगो को सुरक्षा के मद्देनज़र हेलमेट पहनने की अपील की जाती तो कभी सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताये जाते।शराब पी कर वाहन न चलाने की अपील की जाती तो कभी लोगो को चालान काटते हुए पुलिस की फोटो जारी की जाती । चालान से बचने के तरीके बता कर शहर में इस पेज ने खूब वाहवाही एकत्र की। लेकिन आज इस पेज पर न तो ट्रैफिक के नियम बताये जाते है और न ही लोगो को जागरूक किये जाने की कोई पहल ही की जाती है ।
जी हाँ आज पूरे एक वर्ष से इस पेज की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस का ये फेसबुक पेज आज शो पेज बनता हुआ नज़र आ रहा है।

No comments:

Post a Comment