Tuesday, January 13, 2015

क्या है इस उड़ते हुए आदमी का रहस्य !

सोशल मीडिया में छाया ये विडियो लोगो में कौतुहल का विषय बना हुआ है |


-ZNI NEWS NETWORK

हाल ही में सोशल मीडिया में दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल क़ुतुब मीनार पर एक आदमी के उड़ने का विडियो कौतुहल का विषय बना हुआ है | वायरल हुए इस विडियो में दिखाया गया है कि दो जोड़े क़ुतुब मीनार के पास फोटो खिचवाने के लिए खड़े थे | लेकिन उनका कैमरा विडियो मोड में चला जाता है | कुछ पल के बाद आसपास में लोगो की चीखो की आवाज़ सुनाई पड़ने लगती है तभी इनकी नज़र ऊपर उड़ते हुए आदमी पर पड़ती है जिसे कैमरे में कैद कर लिया जाता है | कौतुहल का विषय बना ये उड़ता हुआ आदमी दुबारा क़ुतुब मीनार के पास उड़ता हुआ आता है और फिर उड़ कर नजरो से ओझल हो जाता है | क्या है इस उड़ते हुए आदमी का रहस्य ये अब तक रहस्य ही बना हुआ है | 


- इमरान ज़हीर की एक रिपोर्ट |

No comments:

Post a Comment