Wednesday, August 14, 2013

कर्नाटक में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-212 को चार लेन बनाने को मिली मंजूरी

नई दिल्ली : मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने केरल की सीमा पर स्थित राष्‍ट्रीय राजमार्ग-212 के कर्नाटक में आने वाले खंड को 2/4 लेन बनाने को मंजूरी दे दी है। यह खंड डिज़ाइन, बिल्‍ड, फाइनांस, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी/डीबीएफओटी) आधार पर बनाया जाएगा और सरकार को सौंपने के समय बिल्‍ड, ऑपरेट, ट्रांसफर मोड में होगा। 

इस राष्‍ट्रीय राजमार्ग खंड को बनाने पर 588.49 करोड़ रुपए खर्च आएगा, इसमें से 65 करोड़ रुपए जमीन के अधिग्रहण, पुनर्वास और निर्माणपूर्व गतिविधियों पर खर्च किए जाएंगे। निर्माण की जाने वाली सड़क की कुल लंबाई 150 किलोमीटर होगी। इसके बन जाने पर कर्नाटक राज्‍य में मूल सुविधाओं में सुधार होगा और केरल सीमा से कोझीकोड की तरफ की दूरी में कमी आएगी। लेन बन जाने पर गुंडलूपेट, नंजनगार्ड, मैसूर और टी-नरससीपुर की यात्रा आसान हो जाएगी। 

No comments:

Post a Comment