- जेड.एन.आई.न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली: भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा रेपिड और एलीसा फॉर्मेट में स्वदेशी रूप से एड्स के लिए किटों का विकास किया गया है, जिनका फिलहाल निर्माण किया जा रहा है और इन्हें विभिन्न कंपनियों अर्थात मैसर्स जे. मित्रा एंड कंपनी लिमिटेड, नई दिल्ली, मैसर्स स्पॉन डायग्नोस्टिक लिमिटेड, सूरत , मैसर्स भट्ट बायोटेक इंडिया(प्रा0) लिमिटेड, बंगलौर और मेसर्स क्वालप्रो डायग्नोस्टिक, गोवा द्वारा वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। विदेशी किट जो 15/- रुपए से 65/- रुपए प्रति परीक्षण मूल्य की रेंज में उपलब्ध हैं, की तुलना में स्वदेशी किटें फिलहाल 7.50/- रुपए से 45/- रुपए प्रति परीक्षण के मूल्य की रेंज में उपलब्ध हैं। यह जानकारी आज लोकसभा में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रि श्री एस. जयपाल रेड्डी ने दी।
No comments:
Post a Comment