Sunday, August 18, 2013

देश में अब तक 40 करोड़ से अधिक आधार कार्ड हुआ जारी

नई दिल्ली : भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण- यूआईडीएआई ने फिर कहा है कि अगले वर्ष के अंत तक 60 करोड़ आधार नामांकन जारी करने का लक्ष्‍य हासिल कर लिया जायेगा। देश में अब तक 40 करोड़ 29 लाख आधार संख्‍या जारी की गईं हैं और सही गति से यह काम जारी है। जुलाई 2013 के महीने में लगभग 2 करोड़ आधार संख्‍या जारी की गईं। प्राधिकरण ने विभिन्‍न राज्‍यों में स्‍थाई आधार नामांकन केन्‍द्र स्‍थापित करने की घोषणा की है। यह केन्‍द्र पहले किये गये नामांकन अभियान के दौरान वंचित रहे निवासियों का नामांकन करेंगे या आधार नामांकन से जुड़ी प्रविष्ठियों में नवीनतम जानकारी दर्ज कराने की सेवा प्रदान करेंगे। हाल ही में प्राधिकरण ने आधार से जुड़ी तीन नई सेवाओं की शुरूआत की है। ये सेवाएं हैं आंखों की दर्ज छवि से पहचान, एक बार पिन संख्‍या के जरिए पहचान और ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को पहचाने) सेवा। ये सेवाएं डिजिटल माध्‍यम से किसी भी स्‍थान से किसी भी जगह निवासियों की पहचान साबित करने के लिए विकसित की गई है। 
31 जुलाई, 2013 तक राज्‍यवार 

No comments:

Post a Comment