कर्मचारी लोकल फाल्ट तक को सही कर पाने में नाकाम रहे है जिससे इनके कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगा है |
- जेड.एन.आई.न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुरी सब स्टेशन के कर्मचारियों के मुताबिक सब स्टेशन में ही लगे ट्रांसफार्मर में लगी पीडी ख़राब हो जाने के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है | करुला के पीर का बाज़ार निवासी गुड्डू का कहना है कि इस इलाके में रोज़ यही हाल रहता है | वहीँ के रहने वाले अबरार अंसारी और मशकूर अहमद के मुताबिक बिजली घर पे फ़ोन करने पर फ़ोन नहीं उठाया जाता जबकि कर्मचारियों के फ़ोन न उठाने की शिकायत वहां के अधिकारी से भी की जा चुकी है |
- जेड.एन.आई.न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद : शहर में पिछले कई दिनों से बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है | कर्मचारी लोकल फाल्ट तक को सही कर पाने में नाकाम रहे है जिससे इनके कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगा है | अघोषित बिजली कटौती से बिलबिलाये लोगो ने गुरहट्टी बिजली घर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी | लोगो की भारी भीड़ देख कर्मचारी बिजली घर छोड़ के भाग खड़े हुए | करूला छेत्र में तो हद हो गई 29 अगस्त की रात 10:30 बजे बिजली गुल हुई तो दुसरे दिन 12 घंटे के बाद भी सुचारू नहीं की जा सकी | जिससे शहर के करुला इलाके में लोग बिजली, पानी और उमस भरी गर्मी से बेहाल है | लोगो के इन्वर्टर ठप्प हो गए | बच्चे पानी के लिए तरस रहे है |
सीतापुरी सब स्टेशन के कर्मचारियों के मुताबिक सब स्टेशन में ही लगे ट्रांसफार्मर में लगी पीडी ख़राब हो जाने के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है | करुला के पीर का बाज़ार निवासी गुड्डू का कहना है कि इस इलाके में रोज़ यही हाल रहता है | वहीँ के रहने वाले अबरार अंसारी और मशकूर अहमद के मुताबिक बिजली घर पे फ़ोन करने पर फ़ोन नहीं उठाया जाता जबकि कर्मचारियों के फ़ोन न उठाने की शिकायत वहां के अधिकारी से भी की जा चुकी है |

No comments:
Post a Comment