-ZNI NEWS NETWORK
लखनऊ। इंडेन गैस के सिलेंडर में एचपी गैस की सील और कैप लगी हो तो आप भी चौक जायेंगे । लेकिन चौकिये मत ऐसा हो रहा है । लखनऊ के बहादुरपुर में उपभोगता मंज़र खान को 10 फरवरी को एक सिलेंडर की डिलिवरी दी गई तो उसमे इंडेन गैस की जगह एचपी गैस की सील और कैप लगी हुई थी।
इस सम्बन्ध में जब एजेंसी से संपर्क किया गया तो वहां पर इसे सही बता कर मामले को दबाने की कोशिश की गई। बाद में इंडेन गैस के अधिकारीयों से बात की गई जहाँ बताया गया की अगर ऐसा है तो गलत है । वहीँ डिलिवरी मैन की साईकिल पर जब दूसरा सिलेंडर देखा गया तो उसमे सही सील वाला सिलेंडर मिला।फ़ोटो खीचे जाने से घबड़ा कर उस कर्मचारी ने अपनी एजेंसी में बात की जिसके बाद एजेंसी ने अपने दुसरे कई कर्मचारी को भेज कर सिलेंडर को बदलने के लिए विनती करने लगे। लेकिन उपभोगता ने तबतक सिलेंडर नहीं बदलवाया जबतक उन्हें लिखित में नहीं दिया गया । इंडेन गैस के कर्मचारी ने ये लिख कर दिया है कि ये सील गलत लगी है जिसके बदले में इंडेन गैस की सील और कैप वाला सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने इस गलती के लिए उपभोगता से माफ़ी भी मांगी है।
बड़ा सवाल है कि उस बात के मिडिया में आने के डर से अगर एजेंसी अपनी गलती मान रहा है तो कहीं न कहीं इसे बड़े पैमाने पर किया जा रहा होगा। ये एक जाँच का विषय है सम्भवतः इसकी जाँच के बाद इस मामले में कई राज़ खुलने की उम्मीद नज़र आ रही है।
No comments:
Post a Comment