![]() |
| अस्पताल में आराम करता कुत्ता |
आजकल जहाँ मरीज़ों को सरकारी अस्पताल में बेड तक बड़ी मुश्किल से मिलती है यहाँ आवारा कुत्तो को बाकायदा साफ़ बेड नसीब हो रही है । मरीज़ अस्पताल में संक्रमण के इलाज़ के लिये जाता है लेकिन बस्ती के इस महिला चिकित्सालय में संक्रमण तो खुले आम घूम रहा है और किसी को नज़र भी नहीं आता ।
- बस्ती से ताबिश आलम की रिपोर्ट ।

No comments:
Post a Comment