Tuesday, August 20, 2013

कृषि, उद्योग तथा पेयजल क्षेत्र में 20 प्रतिशत जल उपयोग क्षमता बढ़ाने की जरूरत -हरीश रावत

नई दिल्ली : केन्‍दीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने समन्वित जल संसाधन संरक्षण, प्रबंधन और विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्‍य सरकारों तथा केन्‍द्र शासित प्रशासकों से सहयोग मांगा है। सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को लिखे पत्र में श्री रावत ने उनसे अपने-अपने राज्‍यों में राष्‍ट्रीय जल मिशन के उद्देश्‍यों की प्राप्ति के लिए मुख्‍य सचिव/विकास आयुक्‍त के तहत राज्‍य जल मिशन स्‍थापित करने के लिए विचार करने को कहा है। उनसे यह भी अनुरोध किया है कि वे राष्‍ट्रीय जल मिशन के लक्ष्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए कार्यक्रमों को तय करें। 
श्री रावत ने कहा कि राष्‍ट्रीय जल मिशन के लक्ष्‍यों को हासिल करने में समन्वित तरीके से राज्‍य सरकारों के विभिन्‍न विभागों को शामिल किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कृषि, उद्योग तथा पेयजल क्षेत्र में 20 प्रतिशत जल उपयोग क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की यह राष्‍ट्रीय जल मिशन का लक्ष्‍य है। 

No comments:

Post a Comment