Monday, July 22, 2013

सिद्धार्थनगर में भारी बारिश से जनता बेहाल, घरो में घुसा पानी |

- जेड.एन.आई न्यूज़ नेटवर्क 

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश : भारत नेपाल सीमा पर बसे गौतम बुध की क्रीडा स्थली सिद्धार्थनगर जनपद आजकल भारी बारिश से जूझ रहा है | पिछले दो दिनों की बारिश से जनता बेहाल हो चुकी है लोगो के घरो में पानी घुस चुका है सड़के जलमग्न हो गई है | स्थानीय लोगो की माने तो पिछले कई वर्षो में ऐसी बरसात किसी ने नहीं देखी| जबकि आसपास के इलाको में इस प्रकार की बारिश ना होना भी लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है | भारी बारिश से अभिभावकों ने अपने बच्चो को स्कूल भेजना बंद कर दिया है | लोग अपने कार्यालय देरी से पहुच रहे जिसकी वजह से काम का भी काफी नुक्सान हो रहा है | यदि बरसात का आलम यही रहा तो आने वाले समय में जनपद वासियों को भयंकर बाढ़ का सामना कर पड़ सकता है क्यूकी समीपवर्ती इलाके की नदियाँ उफनाती हुई नज़र आने लगी है | स्थानीय लोग मस्जिदों और मंदिरों में ईश्वर से प्रार्थना करने में लगे है कि बारिश रुक जाये और जनजीवन सामान्य हो जाये | बहरहाल खबर लिखे जाने तक बारिश कम हो चुकी थी |     

No comments:

Post a Comment