Wednesday, July 24, 2013

जहरखुरानो ने की हजारो की लूट, परिचालक ने बेहोशी की हालत में युवक को सड़क पर छोड़ा !

- मोहसिन उल्लाह खान 


रामपुर, उत्तर प्रदेश : दिल्ली से आ रहे युवक को जहरखुरानो ने बस में नशीली चाय पिला कर लूट लिया और फरार हो गए | मामला पटवाई थाना छेत्र के ग्राम मतवाली का है जहाँ राकेश कुमार मेहनत मजदूरी कर के अपना घर चलाता  है | रविवार रात को वह दिल्ली से अपने घर आने के लिए रोडवेज में बैठा | रास्ते में जहर खुरानो ने उसे नशीली चाय पिला कर अपना शिकार बना लिया | उसकी सीट पर बैठे व्यक्ति ने पहले उससे जान  पहचान बढाई बाद में उसे चाय पिलाने के बहाने उसमे नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया और उसके पास मौजूद दो हजार रूपये और सामान ले कर चम्पत हो गए | बस रामपुर पहुची तो चालक और परिचालक ने बेहोश युवक को मालगोदाम के पास उतार कर चलते बने | बाद में स्थानीय लोगो ने १०८ नंबर पर फ़ोन कर के एम्बुलेंस बुला कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया होश आने पर युवक  ने अपनी साथ घटी घटना के बारे में बताया | 

No comments:

Post a Comment