Wednesday, July 24, 2013

सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़, एटीएम में दरवाजे की जगह परदे लगा कर की जा रही सुरक्षा !

- अनूप कुमार सिंह 



मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ ! ये नज़ारा मुरादाबाद के पी ए सी इलाके का है जहाँ दरवाजे की जगह परदे से काम चलाया जा रहा है  | अक्सर बैंक के लुट जाने और एटीएम पर धावा बोल कर लूटने की खबर अखबारों में चर्चा का विषय बनती हुई नज़र आती है | हादसे के बाद सुरक्षा में भारी खामिया उजागर होती है और इसी को लूट की बड़ी वजह भी मान लिया जाता है और पूरा दोष पुलिस प्रशासन के सर मढ़ दिया जाता है जबकि बैंको को अपनी सुरक्षा के लिए बेहतर उपाय स्वम् करने की हिदायत भी दी जाती है लेकिन इस एटीएम की तस्वीर को देख कर हर कोई कहेगा की सब भगवान् भरोसे छोड़ दिया है इस बैंक ने | बहरहाल सुरक्षा के नाम पर इस प्रकार की लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है बैंको को इससे सचेत होने की आवश्यकता है |  

No comments:

Post a Comment