Saturday, July 20, 2013

मुरादाबाद में धड़ल्ले से बिक रही एक्सपायरड कोल्ड ड्रिंक

अमूमन लोग खाने पीने का सामान बिना एक्सपायरी डेट को देखे ही खरीद लेते है या फिर उन्हें पता ही  नहीं होता की वो खाने पीने का सामान कब एक्सपायर हो रहा है | यहाँ ये बताना ज़रूरी होगा की उत्पादन तिथि से ढाई माह के बाद कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो जाती है |



- इमरान ज़हीर 

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश : देश में खाद्य पदार्थों में मिलने वाले ज़हर से मरने वालो की संख्या रोज़ बढ़ रही है, हाल ही में मिड डे मील के ज़हर से पूरा देश हिल गया है | वही मुरादाबाद में कोल्ड ड्रिंक के एक्सपायर हो जाने के बाद भी उसे धडल्ले से बेचा जा रहा है इसे बेचने वालों में कुछ छोटे दुकानदार तो है ही साथ ही बड़े-बड़े माल/ दुकानों में भी इसे खुलेआम बेचा जा रहा है | मार्केट के एक सर्वेक्षण से पता चला है की पूरे मुरादाबाद में कोल्ड ड्रिंक की एक कंपनी अपने प्रोडक्ट को उसकी एक्सपायरी डेट के बाद भी बेच रही है |
अमूमन लोग खाने पीने का सामान बिना एक्सपायरी डेट को देखे ही खरीद लेते है या फिर उन्हें पता ही  नहीं होता की वो खाने पीने का सामान कब एक्सपायर हो रहा है | मुरादाबाद के बाज़ार में इस कोल्ड ड्रिंक कंपनी की 600एम्.एल. की कोल्ड ड्रिंक जिसकी उत्पादन तिथि 02-05-2013 है यहाँ ये बताना ज़रूरी होगा की इस उत्पादन तिथि से ढाई माह के बाद ये कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो जाती है और ऐसी ही सूचना इस कोल्ड ड्रिंक की बोतल पर भी दी गई है उसके बाद भी इसे बेच कर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है | ऐसे में स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है |

No comments:

Post a Comment