Sunday, July 7, 2013

पीर का बाज़ार का ट्रांसफार्मर के फुंक जाने से जनता बेहाल

मुरादाबाद : कल सुबह से पीर का बाज़ार का ट्रांसफार्मर के फुंक जाने से जनता बेहाल, कही से कोई सुनवाई न होने के कारण कल पूरा दिन और पूरी रात लोग पानी और बिजली के लिए तडपते रहे | अक्सर ही हो जाता है फाल्ट| कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी हुए बेकार | 
पूरे दिन और रात में बिजली गुल होने के बाद आज दुसरे दिन सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी इमरजेंसी ट्रांसफार्मर ट्राली को लगाने पहुचे | इलाके के लोग बताते है कि इस इलाके में अगर इस प्रकार की खराबी हो गई तो दो दो दिन तक बिजली नहीं आती थी | शिकायत करने वालो में अबरार अंसारी, मो० नईम, मो ० नसीम , मंज़ूर, यासीन, आसिफ  ,इंतज़ार हुसैन , कमरुद्दीन , आमिर जान , आबिद हुसैन,जाकिर , असलम आदि | 

No comments:

Post a Comment