- मोहसिनउल्लाह खान
रामपुर, उत्तर प्रदेश : अपने देश में गरीबी चरम पर है लोगो को नौकरी नहीं मिल पा रही युवा नौकरी के लिए दरवाज़े खटखटा रहे है लेकिन अधिकतर जगहों पर मायूसी ही मिल रही है | ऐसे में युवाओ ने अपना रुख विदेशो की तरफ कर दिया है पैसे का इन्तेजाम कर के विदेशो में नौकरी के लिए भाग रहे है | लेकिन हमारे युवा को वहां पर भी धोखा ही मिल रहा है | अभी हाल ही में रामपुर के अज़ीम नगर थानाछेत्र के ग्राम भोट बक्काल निवासी मो० शाहिद पुत्र मुन्ने विदेश में अच्छी नौकरी के लालच में ठगी का शिकार हो गए | उससे एक लाख साठ हज़ार रूपये ठग लिए गए और विदेश में उसे बकरी चराने का काम दे दिया गया |
रामपुर, उत्तर प्रदेश : अपने देश में गरीबी चरम पर है लोगो को नौकरी नहीं मिल पा रही युवा नौकरी के लिए दरवाज़े खटखटा रहे है लेकिन अधिकतर जगहों पर मायूसी ही मिल रही है | ऐसे में युवाओ ने अपना रुख विदेशो की तरफ कर दिया है पैसे का इन्तेजाम कर के विदेशो में नौकरी के लिए भाग रहे है | लेकिन हमारे युवा को वहां पर भी धोखा ही मिल रहा है | अभी हाल ही में रामपुर के अज़ीम नगर थानाछेत्र के ग्राम भोट बक्काल निवासी मो० शाहिद पुत्र मुन्ने विदेश में अच्छी नौकरी के लालच में ठगी का शिकार हो गए | उससे एक लाख साठ हज़ार रूपये ठग लिए गए और विदेश में उसे बकरी चराने का काम दे दिया गया |

No comments:
Post a Comment