Thursday, July 18, 2013

एसपीएमसीआईएल ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के प्रति, केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदंबरम को 1,94,53,943 रूपए का चैक सौंपा

एसपीएमसीआईएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एम. एस. राना ने उत्‍तराखंड में अप्रत्‍याशित बाढ़ से हुई तबाही को ध्‍यान में रखते हुए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में योगदान करने के लिए केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदंबरम को 1,94,53,943 रूपए का चैक सौंपा। 

उक्‍त राशि में 1.00 करोड़ रूपए सीएसआर निधि से तथा 94,53,943 रूपए का योगदान एसपीएमसीआईएल के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर किया। इस अवसर पर भारत सरकार के आर्थिक कार्य मामले विभाग के सचिव डॉ. अरविन्‍द मायाराम, एसपीएमसीआईएल के निदेशक, (मानव संसाधन) डॉ. मनोरंजन दास, एवं श्री पी. एन. राडकर निदेशक (तकनीकी) भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment