- विकास मोघा
अभी एक बर्गर कंपनी का विज्ञापन देखा, बॉय फ्रेंड चिकन बर्गर की ख्वाहिश करता हैं और गर्ल फ्रेंड कान में कहती है कि आज मंगलवार हैं। एशिया में पाए जाने वाले समस्त धर्म चंद्रमा पर आधारित तिथियों के अनुसार चलते हैं। अधिकांश अध्यात्मिक गुरुओं को पूर्णिमा से जोड़ा गया है। श्री गणेश का सम्बन्ध अमवस्या के उपरांत चतुर्थी से है, श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी को हुआ, श्री राम नवमी को पैदा हुए और नौ देवियों का पूजन अमावस्या के बाद प्रथम से लेकर नवमी तक किया जाता हैं। मेरी जानकारी में किसी भी अवतार और अध्यात्मिक गुरु के जन्म इन एक पक्ष (15 दिवस अमवस्या से लेकर पूर्णिमा) में ही हुआ, एक सप्ताह अथवा रविवार से लेकर शनिवार तक का कोई उल्लेख नहीं हुआ। महाभारत के युद्ध में रविवार की छुट्टी न होकर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का युद्दकाल था। ऐसे में भोजन ये सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार जैसे अवरोध कहाँ से आ गए ?
अभी एक बर्गर कंपनी का विज्ञापन देखा, बॉय फ्रेंड चिकन बर्गर की ख्वाहिश करता हैं और गर्ल फ्रेंड कान में कहती है कि आज मंगलवार हैं। एशिया में पाए जाने वाले समस्त धर्म चंद्रमा पर आधारित तिथियों के अनुसार चलते हैं। अधिकांश अध्यात्मिक गुरुओं को पूर्णिमा से जोड़ा गया है। श्री गणेश का सम्बन्ध अमवस्या के उपरांत चतुर्थी से है, श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी को हुआ, श्री राम नवमी को पैदा हुए और नौ देवियों का पूजन अमावस्या के बाद प्रथम से लेकर नवमी तक किया जाता हैं। मेरी जानकारी में किसी भी अवतार और अध्यात्मिक गुरु के जन्म इन एक पक्ष (15 दिवस अमवस्या से लेकर पूर्णिमा) में ही हुआ, एक सप्ताह अथवा रविवार से लेकर शनिवार तक का कोई उल्लेख नहीं हुआ। महाभारत के युद्ध में रविवार की छुट्टी न होकर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का युद्दकाल था। ऐसे में भोजन ये सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार जैसे अवरोध कहाँ से आ गए ?
No comments:
Post a Comment