Saturday, July 6, 2013

जीवनकालीन उपलब्धि पुरस्‍कार से सम्‍मानित हुए अमिताभ बच्‍चन

मकाउ: केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने कहा है कि आईआईएफए और भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव जैसे अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार समारोह न सिर्फ फिल्‍मों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पर्यटन तथा अतुल्‍य भारत ब्रांड को भी प्रोत्‍साहन देते हैं, जिनके परिणामस्‍वरूप देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि होती है। मकाउ में आज आईआईएफए पुरस्‍कार समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.चिरंजीवी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने भारत में फिल्‍म्‍पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के. चिरंजीवी ने कहा,  पर्यटन मंत्रालय फिल्‍मों के लिए वित्‍तीय सहायता मुहैया करवा रहा है और देश में फिल्मिंग के लिए एक ही स्‍थान से मंजूरी दिलाने में सहायता कर रहा है। हम अतुल्‍य भारत को दर्शाने के लिए कान फिल्‍म महोत्‍सव जैसे विभिन्‍न्‍अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सवों में भी हिस्‍सा ले रहे हैं।'' उन्‍होंने समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को जीवनकालीन उपलब्धि पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया।

No comments:

Post a Comment