Thursday, July 18, 2013

राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षाएं 11 अगस्‍त को 41 केंन्‍द्रों पर आयोजि‍त होगी

संघ लोक सेवा आयोग राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी और नौ सेना अकादमी की दूसरी परीक्षा 2013 रवि‍वार 11 अगस्‍त को देशभर में 41 केंन्‍द्रों पर आयोजि‍त करेगा। इनके लि‍ए उम्‍मीवार अपने प्रवेश पत्र और ई - एडमि‍ट कार्ड आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अपना ई - एडमि‍ट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकने वाले उम्‍मीदवार टेलीफोन नम्‍बर 011-23385271, 011-23098543 अथवा 011-23381125 पर आयोग के सुवि‍धा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment