- मोहसिन उल्लाह खान
मसवासी, रामपुर : पागल कुत्तो के आतंक से जनता बेहाल फिर जख्मी हुआ एक बच्चा | मंगलवार को पागल कुत्तो की फौज ने घर से स्कूल जा रहे एक छात्र को कट कर जख्मी कर दिया | मुहल्ला चाउपुर निवासी साजिद के पुत्र 12 वर्षीय पुत्र रईस को सुबह आठ बजे स्कूल जाते समय पागल कुत्ते ने हमला बोल कर उसे काट लिया | बच्चे की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और परिजनों को सूचना दे डी गई आनन फानन में उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया जहाँ पर उसे एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया | बताते चले की नगर में आवारा कुत्तो की भरमार है आये दिन इस प्रकार का हादसा होता रहता है | जिसमे बच्चे क्या बड़े भी इन आवारा कुत्तो का निशाना बनते है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन उनको पकड़ने की कोई सुध नहीं ले रहा है |
No comments:
Post a Comment