Monday, February 2, 2015

बिग बॉस सीज़न 8 में गौतम गुलाटी बने विजेता, प्रीतम ने 25 लाख ले कर बीच में छोड़ा मैदान |


छोटे परदे के मशहूर शो  बिग बॉस सीज़न 8 में गौतम गुलाटी को विजयी घोषित किया गया है | जबकि करिश्मा तन्ना दुसरे नंबर रही | शो के दौरान बिग बॉस की तरफ से एक आफर दिया गया की कोई भी 25 लाख ले कर इस शो को यहीं पर छोड़ कर जा सकता है और इस विजेता घोषित होने की दौड़ से बहार हो सकता है | इस पर प्रीतम ने बज़र दबा कर 25 लाख ले कर इस शो को बिच में छोड़ कर जाने का फैसला लिया उनके इस फैसले पर उनकी पत्नी काफी नाराज़  हुई और शो के दौरान ही जनता के सामने प्रीतम को उनके इस फैसले को गलत बता कर उनकी खूब आलोचना की | उनके इस व्योव्हार से प्रीतम उन्हें समझाने की खूब कोशिश करते रहे की ये सन बाते घर पर सही है लेकिन उनकी पत्नी ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें जनता के साथ विश्वास घात जैसा आरोप भी लगा दिया | वहां पर मौजूद रजत शर्मा ने प्रीतम के इस फैसले को सही बताया |




No comments:

Post a Comment