बचपन में एक गेम हुआ करता था जिसे हम देसी भाषा में कंचे कहते थे । घर के बाहर मैदान हो या गली का एक किनारा चार दोस्त हो या 10 सभी इसे खेल कर कंचे जुटाने का काम करते थे । भरी दोपहर में घर वालों से छुप कर कंचे खेलना और भी आनंदमय होता था । इस पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए गूगल के मार्केट अप्प में कंचे नाम से एक गेम लांच किया है जिसे इंस्टॉल कर के आप अपनी पुरानी यादों को ताज़ा कर सकते है ।
Saturday, February 21, 2015
क्या मैं गरीब हूँ इसलिए....!
Thursday, February 19, 2015
देश में फ्लू की दवाओं की कमी नहीं | एच1 एन1 से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर बनी है लगातार नजर -सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुखों ने कैबिनेट सचिव को अपने अपने राज्यों में दवाओं, जांच उपकरणों, जांच प्रयोगशालाओं, व्यक्तिगत बचाव उपकरण (पीपीई) आदि की उपलब्धता की जानकारी दी। इन राज्यों ने बताया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और अन्य लॉजस्टिक सहायता उपलब्ध हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा ने अपने आपातकालीन स्टॉक को पर्याप्त मात्रा में बनाए रखने के लिए केन्द्र से कुछ दवाओं की मांग की। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय उन्हें ये दवाइयां तत्काल उपलब्ध करा रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव बी.पी.शर्मा ने बताया कि टेलीफोन व वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एच1 एन1 से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर वे लगातार नजर रखे हुए हैं और आवश्यक सामग्री मुहैया कराते हुए उनकी हर संभव मदद की जा रही है। कैबिनेट सचिव ने कहा कि इन राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रकोप निगरानी प्रकोष्ठ और आवश्यक हेल्प लाइन 24 घंटे काम करे। दवा नियंत्रकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण और इलाज संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुरुप टैबलेटों, कैप्सूलों, टीकों जैसे आवश्यक दवाओं की कमी न होने पाए।
Tuesday, February 17, 2015
मोबाइल कंपनी ने ऑनलाइन FIR को बिना मोहर के बताया अवैध । पुलिस विभाग ने कहा "मोहर" की नहीं है ज़रूरत |
बहरहाल इस ऑनलाइन FIR दर्ज किये जाने की प्रक्रिया से लोग पुलिस से ऑनलाइन अपनी बात करने में कोई हिचकिचाहट भी महसूस नहीं कर रहे। साथ ही पुलिस का रवैया भी उनके प्रति सहानुभूति बयान करता हुआ नज़र आ रहा है । इस प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में प्रदेश के कई बड़े अधिकारी सोशल मीडिया के सहारे लोगों को जागरूक कर रहे है। नगर छेत्राधिकारी द्वित्तीय नोएडा अनूप सिंह ने सोशल मीडिया के सहारे लोगो को इस प्रणाली से जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है उन्होंने बाकायदा इसे अपने मोबाइल में डाउन लोड करने का तरीका भी बताया है जिससे नागरिको को इसे डाउन लोड करने में कोई परेशानी ना हो | वहीँ विभाग की तरफ से इस अप्लिकेशन को मोबाइल में डाउन लोड करने में आ रही समस्या का समाधान भी तुरंत किया जा रहा है |Monday, February 16, 2015
27 फरवरी से दिल्ली में अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ करेगा आमरण अनशन | मुरादाबाद से हजारो लोक शिक्षा प्रेरक होंगे शामिल |
मुरादाबाद | अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ द्वारा अपनी समस्यायों
एवं विभिन्न्य मांगो के समर्थन में संसद भवन नई दिल्ली में २७ फरवरी को अनिश्चित
कालीन विशाल प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने का फैसला किया है | Friday, February 13, 2015
मोटर बाइक हो या कार अब नहीं होगा पंचर होने का डर ।
-इमरान ज़हीर
लखनऊ। मोटर बाइक हो या कार अब नहीं होगा पंचर होने का डर । जी हाँ आज आंचलिक विज्ञानं केंद्र लखनऊ में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के एमडी राकेश वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ एक ऐसी डिवाइस पेश की है जिसके बाद वाहन में होने वाले पंचर से मुक्ति मिल जायेगी।
लखनऊ : अब हवा से चलेगी मोटर बाइक ।
-इमरान ज़हीर
लखनऊ। अब एयर प्रेशर से भी चलेगी मोटर बाइक। न डीज़ल ना पेट्रोल बस हवा भरवा कर भी आप कई किलोमीटर तक सफ़र कर सकते है । आज आंचलिक विज्ञानं केंद्र में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस लखनऊ के एमडी राकेश वर्मा के देखरेख में इस मॉडल को पेश किया गया है। जिसके बाद अब बाइक की सवारी करना अब और भी सस्ता हो गया है। पूरे टैंक में पेट्रोल की जगह सिर्फ 20 रूपये की हवा भर कर कई किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।
Tuesday, February 10, 2015
वाणिज्य कर विभाग के अजय पोडवाल को जान से मारने की धमकी।
ZNI NEWS
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। वाणिज्य कर विभाग के अकाउंटेंट एवं समाज सेवक अजय पोरवाल को बीती रात फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसे लेकर पूरा परिवार परेशान है।
बता दें की अजय पोरवाल पिछले कई वर्षो से खोये हुए बच्चों को मिलाने का कार्य बिना स्वार्थ के कर रहे है। जिसके बदले उन्हें कई प्रशसनिक अधिकारीयों द्वरा सम्मानित भी किया गया है साथ ही प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। 9 फरवरी की रात को उनके नंबर पर किसी अज्ञात वयक्ति ने फोन कर उन्हें और उनकी पत्नी को इस सामाजिक कार्य को बंद करने के लिए कहा साथ ही ऐसा न करने पर उनको जान से मारने की धमकी भी दे डाली है।
इस सन्दर्भ में उन्होंने सिविल लाइन्स थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर इस पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए कहा है साथ ही उस नंबर की जाचं करने के साथ कार्यवाही की विनती की है। उन्होंने इस एफआईआर की प्रति पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की है ।
इंडेन गैस सिलेंडर पर एचपी गैस की सील । इंडेन गैस सर्विस में मचा हड़कंप
-ZNI NEWS NETWORK
लखनऊ। इंडेन गैस के सिलेंडर में एचपी गैस की सील और कैप लगी हो तो आप भी चौक जायेंगे । लेकिन चौकिये मत ऐसा हो रहा है । लखनऊ के बहादुरपुर में उपभोगता मंज़र खान को 10 फरवरी को एक सिलेंडर की डिलिवरी दी गई तो उसमे इंडेन गैस की जगह एचपी गैस की सील और कैप लगी हुई थी।
इस सम्बन्ध में जब एजेंसी से संपर्क किया गया तो वहां पर इसे सही बता कर मामले को दबाने की कोशिश की गई। बाद में इंडेन गैस के अधिकारीयों से बात की गई जहाँ बताया गया की अगर ऐसा है तो गलत है । वहीँ डिलिवरी मैन की साईकिल पर जब दूसरा सिलेंडर देखा गया तो उसमे सही सील वाला सिलेंडर मिला।फ़ोटो खीचे जाने से घबड़ा कर उस कर्मचारी ने अपनी एजेंसी में बात की जिसके बाद एजेंसी ने अपने दुसरे कई कर्मचारी को भेज कर सिलेंडर को बदलने के लिए विनती करने लगे। लेकिन उपभोगता ने तबतक सिलेंडर नहीं बदलवाया जबतक उन्हें लिखित में नहीं दिया गया । इंडेन गैस के कर्मचारी ने ये लिख कर दिया है कि ये सील गलत लगी है जिसके बदले में इंडेन गैस की सील और कैप वाला सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने इस गलती के लिए उपभोगता से माफ़ी भी मांगी है।
बड़ा सवाल है कि उस बात के मिडिया में आने के डर से अगर एजेंसी अपनी गलती मान रहा है तो कहीं न कहीं इसे बड़े पैमाने पर किया जा रहा होगा। ये एक जाँच का विषय है सम्भवतः इसकी जाँच के बाद इस मामले में कई राज़ खुलने की उम्मीद नज़र आ रही है।
Tuesday, February 3, 2015
फेसबुक पर धर्मग्रन्थ के अपमान के बाद हंगामा। हुई गिरफ़्तारी की मांग। मुकदमा दर्ज
-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट।
मुरादाबाद। करुला पीर का बाजार में फेसबुक पर एक धर्म समुदाय के धर्मग्रन्थ का अपमान किये जाने के बाद लोगो ने जाम लगा कर हंगामा किया और आपत्तिजनक फ़ोटो डालने वाले की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। आपत्तिजनक फ़ोटो में दर्शाया गया है की पीके फ़िल्म में जिस तरह आमिर खान रेडियो लेकर नग्न अवस्था में खड़ा है उसी प्रकार असदउद्दीन ओवैसी को धर्मग्रन्थ के साथ खड़ा दिखाया गया है। इस फोटो के सोशल नेट्वर्किंग साईट फेसबुक में वाइरल होने के बाद मुरादाबाद में लोगो ने हंगामा किया और उसकी गिरफ़्तारी की मांग करने पर अड़े रहे। मुरादाबाद के एक युवक द्वारा इस फ़ोटो को शेयर किया गया था । लोग उस युवक की फ़ोटो लेकर उसकी गिरफ़्तारी की मांग पर हंगामा करते रहे। हालाँकि इस आपत्तिजनक फ़ोटो को फेसबुक से हटा दिया गया है।
शाम होते ही इस खबर ने एक समुदाय विशेष को अपने आगोश में ले लिया जिसके बाद मझोला थाना छेत्र के करुला इलाके में सैकड़ो की तादात में लोग इसका विरोध करने के लिए सड़को पर उतर आये। लोगो ने पुलिस चौकी पर भी गिरफ़्तारी के लिए हंगामा किया। लोगो की भीड़ देख कर प्रशासन ने पुलिस फोर्स को करुला में तैनात किया है जिसके बाद वहां पर हंगामा कर रहे लोगो को समझा बुझा के जाम को हटवा दिया गया है। हालात को देखते हुए इलाके में फ़ोर्स बढ़ा दी गई है।
Monday, February 2, 2015
बिग बॉस सीज़न 8 में गौतम गुलाटी बने विजेता, प्रीतम ने 25 लाख ले कर बीच में छोड़ा मैदान |
छोटे परदे के मशहूर शो बिग बॉस सीज़न 8 में गौतम गुलाटी को विजयी घोषित किया गया है | जबकि करिश्मा तन्ना दुसरे नंबर रही | शो के दौरान बिग बॉस की तरफ से एक आफर दिया गया की कोई भी 25 लाख ले कर इस शो को यहीं पर छोड़ कर जा सकता है और इस विजेता घोषित होने की दौड़ से बहार हो सकता है | इस पर प्रीतम ने बज़र दबा कर 25 लाख ले कर इस शो को बिच में छोड़ कर जाने का फैसला लिया उनके इस फैसले पर उनकी पत्नी काफी नाराज़ हुई और शो के दौरान ही जनता के सामने प्रीतम को उनके इस फैसले को गलत बता कर उनकी खूब आलोचना की | उनके इस व्योव्हार से प्रीतम उन्हें समझाने की खूब कोशिश करते रहे की ये सन बाते घर पर सही है लेकिन उनकी पत्नी ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें जनता के साथ विश्वास घात जैसा आरोप भी लगा दिया | वहां पर मौजूद रजत शर्मा ने प्रीतम के इस फैसले को सही बताया | शो पेज बन कर रह गया मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक पेज।
- मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट |
![]() |
Thursday, January 29, 2015
बिजली विभाग की मजिस्ट्रेट चेकिंग में 11 लोगो पर दर्ज हुई ऍफ़आईआर, चेकिंग के डर से लोगों ने अपने घरो में डाले ताले
-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट
मुरादाबाद : बिजली विभाग की मजिस्ट्रेट चेकिंग में ट्रांसपोर्ट नगर छेत्र के जाहिद नगर और पंडित नगला इलाके में भारी फ़ोर्स के साथ चेकिंग की गई जिसमे महिला पुलिस को भी शामिल किया गया था | इस मजिस्ट्रेट चेकिंग में कई लोगो पर ऍफ़ आई आर दर्ज की गई | साथ ही मीटर से बिजली चोरी करते हुए एक उपभोगता के मीटर को उखाड लिया गया | मोहल्ले में भारी पुलिस फ़ोर्स को देख कर लोग अपने घरो में ताले डाल कर भाग गए | इस चेकिंग में एक्सिक्यूटिव इंजिनियर एके जैन और ट्रांसपोर्ट नगर के जे ई सज्जन खान भारी फ़ोर्स के साथ मोजूद रहे | लोगो के घरों में घुस कर चेकिंग की गई |
Monday, January 26, 2015
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करेगा अमेरिका
नई दिल्ली । यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी (यूएसटीडीए) ने भारत में स्मार्ट सिटी विकिसित करने के कार्यक्रम को रफ्तार देते हुए रविवार को तीन सहमति करार पर दस्तख्त किए। यूएसटीडीए इसके तहत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में स्मार्ट शहर विकसित करने में सहयोग करेगी। एजेंसी ने इन तीनों राज्यों से सहमति करार पर दस्तख्त किए। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, राजस्थान के अजमेर और आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम को स्मार्ट शहर विकसित करने के लिए इस सहमति करार पर दस्तख्त शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू की मौजूदगी में हुए। धूम धाम से मनाया गया 66वा गणतंत्र दिवस समारोह।
कुन्दरकी, मुरादाबाद। 66वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इमरतपुर सिरसी कुन्दरकी के प्राइमरी स्कूल में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों को मिठाई बाटी गई और बच्चों को देश प्रेम की सेवा करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक ग्राम प्रधान ज़ाहिद हुसैन समेत मो0 अरकान, शोभा रानी, रिज़वान, शबनम परवीन, फहीम अहमद और ओमपाल सिंह मौजूद रहे।Sunday, January 25, 2015
भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी को साथ मिलकर निरक्षरता के कलंक को मिटाना होगा -मो0 आरिफ
-ZNI NEWS NETWORK
कुन्दरकी, मुरादाबाद। आदर्श लोग शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिशन उत्तर प्रदेश इकाई जनपद मुरादाबाद की बैठक कुन्दरकी इंटर कालेज कुन्दरकी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक मो0 अरकान ने कहा प्रेरकों को स्वंम में सुधार लाने की आवश्यकता है जिससे संगठन को और मजबूत किया जा सके।
ब्लाक अध्यक्ष बिलारी मो0 आरिफ ने कहा कि मुरादाबाद के सभी ब्लाक अध्यक्षो को एक साथ संगठित हो कर भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी साक्षरता प्रेरकों को सरकार के निर्देशानुसार अपनी ग्राम पंचायतों में निष्ठां पूर्वक कार्य करना चाहिए।जिससे देश में निरक्षरता के कलंक को मिटाया जा सके।
ठाकुर द्वारा के ब्लाक अध्य्क्ष ताहिर हुसैन एवं डिलारी की उपाध्यक्ष सुषमा बिशनोई ने संगठन की मज़बूती पर बल दिया साथ ही सभी को एक ही मंच पर आने का आहवान किया ।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समस्थ लोक शिक्षा प्रेरकों को सुझाव दिया गया साथ ही निरक्षरता के कलंक को मिटाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में मो0 अरकान,मो0 आरिफ,देवदत्त कुमार,सुषमा बिशनोई,ताहिर हुसैन,शमशेर अली, नूर हमजा, फ़िरोज़,फरमान, ट्विंकल चौधरी ,अंजुम परवीन, शमशाद फातमा, मोनिका, फ़िरोज़, कल्पना, धर्मेन्द्र सहित अन्य प्रेरक उपस्थित रहे।
Thursday, January 22, 2015
अब SMS से घर बैठे दर्ज होगी आपकी बिजली विभाग से सम्बंधित शिकायत |
- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के लिए-PUVVNL
- मध्यांचल विधुत वितरण निगम क्र लिए-MVVNL
- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के लिए-PVVNL
- दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम के लिए -DVVNL
Tuesday, January 20, 2015
मुरादाबाद: ट्रांसपोर्ट नगर में बिजली की मजिस्ट्रेट चेकिंग के बाद सहमे लोग | कार्यवाही के डर से दिए सैकड़ो कनेक्शन के आवेदन |
ट्रांसपोर्ट नगर के जे.ई. सज्जन खां के अनुसार कल भी सुल्तान हॉस्पिटल के पास कैम्प लगाया जायेगा | जिन लोगो ने कनेक्शन नहीं लिया है वो इस कैम्प में पहुच कर लाभ उठा लें | उन्होंने कहा की इसके बाद यदि कोई भी बिना कनेक्शन के चोरी से बिजली का प्रयोग करेगा उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी जाएगी और कोई भी छूट बाद में नहीं मिलेगी | आज के कैम्प में एस.डी.ओ. सचिन कुमार भी मौजूद रहे |
-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट ।
Monday, January 19, 2015
बिजली विभाग की मजिस्ट्रेट चेकिंग में 10 लोगो पर दर्ज हुई ऍफ़.आई.आर.
ट्रांसपोर्ट नगर के जे.ई. सज्जन खां के अनुसार 20 जनवरी को सुल्तान अस्पताल के पास सुबह 10 बजे से कैम्प लगाया जायेगा जिसमे लोगो की समस्या का समाधान किया जायेगा । इस चेकिंग अभियान में मौजूद एक्सिक्यूटिव इंजीनियर ऐ.के.जैन ने वहां पर लोगो से बिजली कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ निर्धारित शुल्क ही जमा करने के लिए कहा है । उन्होंने कहा की यदि कोई भी कर्मचारी अतिरिक्त पैसो की मांग करता है तो उसकी सूचना उन्हें तत्काल दें। इस अभियान में एस.डी.ओ. सचिन कुमार एवं ट्रांसपोर्ट नगर के जे.ई. सज्जन खां भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।
Tuesday, January 13, 2015
क्या है इस उड़ते हुए आदमी का रहस्य !
सोशल मीडिया में छाया ये विडियो लोगो में कौतुहल का विषय बना हुआ है |
- इमरान ज़हीर की एक रिपोर्ट |
Saturday, January 10, 2015
सेल्फ़ी लेना हुआ और भी आसान...बाजार में उतरा सेल्फ़ी स्टिक ।
आजकल सेल्फ़ी की धूम है। सेलिब्रिटी हो या राजनेता सभी सेल्फ़ी से लोगो को आकर्षित करते हुए दिखाई दे रहे है । लेकिन सेल्फ़ी कैसी होनी चाहिए इसका भी ध्यान रखने की ज़रूरत है । दो से अधिक लोगो के साथ सेल्फ़ी लेना थोडा मुश्किल है इस लिए कुछ कम्पनियो ने बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उतार दिए है जिनसे सेल्फ़ी लेना बहुत ही आसान हो गया है । बाजार में ऐसे प्रोडक्ट 900 से 1400 रूपये में आसानी से उपलब्ध है ।
खतरनाक साबित हो रहा अंगीठी का ज़हरीला धुआं |
वातावरण को गर्म करने के लिए अंगीठी जैसे उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है वो बेहद ही खतरनाक गैस कार्बन मोनोक्साइड बनाते है जो बच्चो के साथ साथ बड़ो के लिए भी बेहद खतरनाक है –डा० एम. इरशाद
मुरादाबाद(उत्तर प्रदेश): हांड कपा देने वाली ठण्ड से आज हर कोई बेहाल है | इस कड़ाके की ठण्ड से बचने के
लिए सभी स्कूलों को जहाँ बंद कर दिया गया है वहीँ लोग खुद के साथ बच्चो को इस ठण्ड
से बचाने के लिए पूरी कोशिश में लग गए है | इस जानलेवा ठण्ड में बच्चो पर सबसे
अधिक खतरा बना रहता है | लोग घरो में हीटर, ब्लोअर और अंगीठी जला कर ठण्ड से बचाओ
करने में लगे है लेकिन उनके इन उपकरणों से ठण्ड से बचाओ करना भी खतरनाक साबित हो
रहा है | आये दिन अखबारों में अंगीठी के धुए से मरने वाले बच्चो की खबर सुर्खियाँ
बनती नज़र आ रही है |Friday, January 2, 2015
करुला इलाके में कपडे की दुकान में लगी भीषण आग लाखो का नुकसान
इस भीषण आग से पूरा करुला हो सकता था तबाह ....!
![]() |
| मुस्कान गारमेंट्स में लगी भयावह आग |
जानकारी के मुताबिक रात 8:30 बजे करुला इलाके में मौजूद मुस्कान गारमेंट में अचानक भीषण आग लग गई जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई । स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी | जिसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने पहुच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी | लेकिन जब तक उअहन पर दमकल की गाड़ियाँ पहुची आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी | कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन सब कुछ जल के राख हो गया था |
मुस्कान गारमेंट के मालिक हाजी मोहद रशीद के अनुसार ठण्ड और बारिश के मौसम को देखते हुए जल्दी ही दुकान बंद कर के घर चले गए थे | की किसी ने उन्हें सूचना दी की उनके दूकान से धुआं निकल रहा है | जबतक वो वह पहुचे दुकान में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था | इस हादसे के बाद दुकान मालिक और उनके परिवार में कोहराम मच गया |
इस अग्नि कांड में प्रशासन के हाथ पैर भी फुले हुए नज़र आये क्युकी इस दुकान के बराबर में एक पेट्रोल पम्प भी मौजूद है | यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया होता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था |
-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट।







