बचपन में एक गेम हुआ करता था जिसे हम देसी भाषा में कंचे कहते थे । घर के बाहर मैदान हो या गली का एक किनारा चार दोस्त हो या 10 सभी इसे खेल कर कंचे जुटाने का काम करते थे । भरी दोपहर में घर वालों से छुप कर कंचे खेलना और भी आनंदमय होता था । इस पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए गूगल के मार्केट अप्प में कंचे नाम से एक गेम लांच किया है जिसे इंस्टॉल कर के आप अपनी पुरानी यादों को ताज़ा कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment