Thursday, January 29, 2015

बिजली विभाग की मजिस्ट्रेट चेकिंग में 11 लोगो पर दर्ज हुई ऍफ़आईआर, चेकिंग के डर से लोगों ने अपने घरो में डाले ताले

मीटर से बिजली चोरी करते हुए एक उपभोगता के मीटर को उखाड लिया गया | चेकिंग के डर से लोगों ने अपने घरो में डाले ताले |

-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट 

मुरादाबाद : बिजली विभाग की मजिस्ट्रेट चेकिंग में ट्रांसपोर्ट नगर छेत्र के जाहिद नगर और पंडित नगला इलाके में भारी फ़ोर्स के साथ चेकिंग की गई जिसमे महिला पुलिस को भी शामिल किया गया था | इस मजिस्ट्रेट चेकिंग में कई लोगो पर ऍफ़ आई आर दर्ज की गई | साथ ही मीटर से बिजली चोरी करते हुए एक उपभोगता के मीटर को उखाड लिया गया | मोहल्ले में भारी पुलिस फ़ोर्स को देख कर लोग अपने घरो में ताले डाल कर भाग गए | इस चेकिंग में एक्सिक्यूटिव इंजिनियर एके जैन और ट्रांसपोर्ट नगर के जे ई सज्जन खान भारी  फ़ोर्स के साथ मोजूद रहे | लोगो के घरों में घुस कर चेकिंग की गई |

No comments:

Post a Comment