Thursday, January 29, 2015

डबल फाटक की झुग्गियों पर चली जेसीबी। ठण्ड में मासूम हुए बेघर

मुरादाबाद। इस ठण्ड में डबल फाटक पर रेलवे लाइन के पास बनाई गई झुग्गियों पर जेसीबी चलवा दिया गया। लोग अपने सामान को बचाने में लगे रहे । वहीँ बुलडोज़र रुकने का नाम नहीं ले रहा था । लोग अपने छोटे बच्चे को इस ठण्ड में बिना कपड़ो के खुले मैदान में रखने को मजबूर दिखे।

No comments:

Post a Comment