Sunday, January 25, 2015

भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी को साथ मिलकर निरक्षरता के कलंक को मिटाना होगा -मो0 आरिफ

-ZNI NEWS NETWORK

कुन्दरकी, मुरादाबाद। आदर्श लोग शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिशन उत्तर प्रदेश इकाई जनपद मुरादाबाद की बैठक कुन्दरकी इंटर कालेज कुन्दरकी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक मो0 अरकान ने कहा प्रेरकों को स्वंम में सुधार लाने की आवश्यकता है जिससे संगठन को और मजबूत किया जा सके।
ब्लाक अध्यक्ष बिलारी मो0 आरिफ ने कहा कि मुरादाबाद के सभी ब्लाक अध्यक्षो को एक साथ संगठित हो कर भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी साक्षरता प्रेरकों को  सरकार के निर्देशानुसार अपनी ग्राम पंचायतों में निष्ठां पूर्वक कार्य करना चाहिए।जिससे देश में निरक्षरता के कलंक को मिटाया जा सके।

ठाकुर द्वारा के ब्लाक अध्य्क्ष ताहिर हुसैन एवं डिलारी की उपाध्यक्ष सुषमा बिशनोई ने संगठन की मज़बूती पर बल दिया साथ ही सभी को एक ही मंच पर आने का आहवान किया ।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समस्थ लोक शिक्षा प्रेरकों को सुझाव दिया गया साथ ही निरक्षरता के कलंक को मिटाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में मो0 अरकान,मो0 आरिफ,देवदत्त कुमार,सुषमा बिशनोई,ताहिर हुसैन,शमशेर अली, नूर हमजा, फ़िरोज़,फरमान, ट्विंकल चौधरी ,अंजुम परवीन, शमशाद फातमा, मोनिका, फ़िरोज़, कल्पना, धर्मेन्द्र सहित अन्य प्रेरक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment