Friday, February 13, 2015

लखनऊ : अब हवा से चलेगी मोटर बाइक ।

-इमरान ज़हीर

लखनऊ। अब एयर प्रेशर से भी चलेगी मोटर बाइक। न डीज़ल ना पेट्रोल बस हवा भरवा कर भी आप कई किलोमीटर तक सफ़र कर सकते है । आज आंचलिक विज्ञानं केंद्र में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस लखनऊ के एमडी राकेश वर्मा के देखरेख में इस मॉडल को पेश किया गया है। जिसके बाद अब बाइक की सवारी करना अब और भी सस्ता हो गया है। पूरे टैंक में पेट्रोल की जगह सिर्फ 20 रूपये की हवा भर कर कई किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment