- ZNI NEWS NETWORK
मुरादाबाद | अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ द्वारा अपनी समस्यायों
एवं विभिन्न्य मांगो के समर्थन में संसद भवन नई दिल्ली में २७ फरवरी को अनिश्चित
कालीन विशाल प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने का फैसला किया है |
मुरादाबाद | अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ द्वारा अपनी समस्यायों
एवं विभिन्न्य मांगो के समर्थन में संसद भवन नई दिल्ली में २७ फरवरी को अनिश्चित
कालीन विशाल प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने का फैसला किया है |
अपनी ११ प्रमुख मांगो को
लेकर देश भर से हजारो प्रेरक नई दिल्ली के संसद भवन पर आमरण अनशन की तैयारी में है
| इन विशाल धरना प्रदर्शन में प्रेरको का मानदेय/विभागीय सुविधा का लाभ/बीमा/राज्य
सरकार द्वारा पहचान पत्र जैसे कई महत्वपूर्ण मांगो को बिंदु बनाया गया है |
मुरादाबाद के जिला संयोजक
मोहम्मद अरकान के मुताबिक २७ फरवरी को सुबह रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर धरने को सफल
बनाने के लिए सभी प्रेरक संघ के सदस्य एकत्र होंगे जो की राष्ट्रिय अध्यक्ष अनुज
कुमार के नेतृत्व में सभी प्रेरक जंतर मंतर में अपनी मांगो को लेकर मानव संसाधन
मंत्री स्मृति इरानी से मुलाकात कर अपने मांगो को लेकर तैयार किये गए ज्ञापन को
सौपेंगे |
No comments:
Post a Comment