Tuesday, February 3, 2015

फेसबुक पर धर्मग्रन्थ के अपमान के बाद हंगामा। हुई गिरफ़्तारी की मांग। मुकदमा दर्ज

-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट।

मुरादाबाद। करुला पीर का बाजार में फेसबुक पर एक धर्म समुदाय के धर्मग्रन्थ का अपमान किये जाने के बाद लोगो ने जाम लगा कर हंगामा किया और आपत्तिजनक फ़ोटो डालने वाले की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। आपत्तिजनक फ़ोटो में दर्शाया गया है की पीके फ़िल्म में जिस तरह आमिर खान रेडियो लेकर नग्न अवस्था में खड़ा है उसी प्रकार असदउद्दीन ओवैसी को धर्मग्रन्थ के साथ खड़ा दिखाया गया है। इस फोटो के सोशल नेट्वर्किंग साईट फेसबुक में वाइरल होने के बाद मुरादाबाद में लोगो ने हंगामा किया और उसकी गिरफ़्तारी की मांग करने पर अड़े रहे। मुरादाबाद के एक युवक द्वारा इस फ़ोटो को शेयर किया गया था । लोग उस युवक की फ़ोटो लेकर उसकी गिरफ़्तारी की मांग पर हंगामा करते रहे। हालाँकि इस आपत्तिजनक फ़ोटो को फेसबुक से हटा दिया गया है।

शाम होते ही इस खबर ने एक समुदाय विशेष को अपने आगोश में ले लिया जिसके बाद मझोला थाना छेत्र के करुला इलाके में सैकड़ो की तादात में लोग इसका विरोध करने के लिए सड़को पर उतर आये। लोगो ने पुलिस चौकी पर भी गिरफ़्तारी के लिए हंगामा किया। लोगो की भीड़ देख कर प्रशासन ने पुलिस फोर्स को करुला में तैनात किया है जिसके बाद वहां पर हंगामा कर रहे लोगो को समझा बुझा के जाम को हटवा दिया गया है। हालात को देखते हुए इलाके में फ़ोर्स बढ़ा दी गई है।

No comments:

Post a Comment