इस भीषण आग से पूरा करुला हो सकता था तबाह ....!
![]() |
| मुस्कान गारमेंट्स में लगी भयावह आग |
जानकारी के मुताबिक रात 8:30 बजे करुला इलाके में मौजूद मुस्कान गारमेंट में अचानक भीषण आग लग गई जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई । स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी | जिसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने पहुच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी | लेकिन जब तक उअहन पर दमकल की गाड़ियाँ पहुची आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी | कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन सब कुछ जल के राख हो गया था |
मुस्कान गारमेंट के मालिक हाजी मोहद रशीद के अनुसार ठण्ड और बारिश के मौसम को देखते हुए जल्दी ही दुकान बंद कर के घर चले गए थे | की किसी ने उन्हें सूचना दी की उनके दूकान से धुआं निकल रहा है | जबतक वो वह पहुचे दुकान में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था | इस हादसे के बाद दुकान मालिक और उनके परिवार में कोहराम मच गया |
इस अग्नि कांड में प्रशासन के हाथ पैर भी फुले हुए नज़र आये क्युकी इस दुकान के बराबर में एक पेट्रोल पम्प भी मौजूद है | यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया होता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था |
-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट।

No comments:
Post a Comment