Tuesday, January 20, 2015

मुरादाबाद: ट्रांसपोर्ट नगर में बिजली की मजिस्ट्रेट चेकिंग के बाद सहमे लोग | कार्यवाही के डर से दिए सैकड़ो कनेक्शन के आवेदन |

मुरादाबाद । ट्रांसपोर्ट नगर में कल हुए अचानक मजिस्ट्रेट चेकिंग के बाद आज लोगो ने अपने बिजली  कनेक्शन लगवाने के लिए खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | बता दें की कल शहर के इस्लाम नगर करुला में अचानक हुई बिजली की मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिजली चोरी के आरोप में 8 लोगो के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करवाई गई थी जिसके फलस्वरूप लोगो ने कार्यवाही के डर से खुद ही विभाग द्वारा लगाये गए कैम्प में पहुच कर अपना कनेक्शन लगवाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सैकड़ो लोगो ने अपने बिजली कनेक्शन लगवाने का आवेदन जमा कर दिया है |
ट्रांसपोर्ट नगर के जे.ई. सज्जन खां के अनुसार कल भी सुल्तान हॉस्पिटल के पास कैम्प लगाया जायेगा | जिन लोगो ने कनेक्शन नहीं लिया है वो इस कैम्प में पहुच कर लाभ उठा लें | उन्होंने कहा की इसके बाद यदि कोई भी बिना कनेक्शन के चोरी से बिजली का प्रयोग करेगा उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी जाएगी और कोई भी छूट बाद में नहीं मिलेगी | आज के कैम्प में एस.डी.ओ. सचिन कुमार भी मौजूद रहे |

-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment