11 फरवरी को विश्वजीत सिंह यादव ने ऑनलाइन की गई सिम खोने की FIR के बाद मोबाइल कंपनी द्वारा उस प्रति पर मोहर न होने के कारण उस पर कार्यवाही न किये जाने की शिकायत की थी जिसके बाद विभाग द्वारा कहा गया है कि "ये एक ऑनलाइन प्रणाली है जिसमे डिजिटल हस्ताक्षर किये गए है" साथ ही ये भी साफ़ किया है इसमें किसी मोहर की आवश्कता नहीं है।
- मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष पहल से आज नागरिको को FIR के लिए थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है । मोबाइल के गुम होने या किसी भी सामान के खो जाने की दशा में पुलिस के तमाम सवाल के जवाब देना आसान नहीं था लेकिन मोबाइल एवं कंप्यूटर से ऑनलाइन FIR दर्ज किये जाने की विशेष पहल से आज प्रदेश सरकार के साथ पुलिस विभाग को लोग दिल से थैंकयू बोलते नहीं थक रहे है । इस ऑनलाइन प्रक्रिया में सिर्फ खोये हुए सामान की FIR दर्ज की जा सकेगी चोरी होने की दशा में अपने नजदीकी थाने में संपर्क करना होगा | अबतक 5000 लोग इस अप्लिकेशन को अपने ऐंड्रॉयड मोबाइल में डाउन लोड कर चुके है एवं 356 लोगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है |
इस शिकायत के बाद विभाग द्वारा कहा गया है कि "ये एक ऑनलाइन प्रणाली है जिसमे डिजिटल हस्ताक्षर किये गए है" साथ ही ये भी साफ़ किया है इसमें किसी मोहर की आवश्कता नहीं है।
बहरहाल इस ऑनलाइन FIR दर्ज किये जाने की प्रक्रिया से लोग पुलिस से ऑनलाइन अपनी बात करने में कोई हिचकिचाहट भी महसूस नहीं कर रहे। साथ ही पुलिस का रवैया भी उनके प्रति सहानुभूति बयान करता हुआ नज़र आ रहा है । इस प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में प्रदेश के कई बड़े अधिकारी सोशल मीडिया के सहारे लोगों को जागरूक कर रहे है। नगर छेत्राधिकारी द्वित्तीय नोएडा अनूप सिंह ने सोशल मीडिया के सहारे लोगो को इस प्रणाली से जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है उन्होंने बाकायदा इसे अपने मोबाइल में डाउन लोड करने का तरीका भी बताया है जिससे नागरिको को इसे डाउन लोड करने में कोई परेशानी ना हो | वहीँ विभाग की तरफ से इस अप्लिकेशन को मोबाइल में डाउन लोड करने में आ रही समस्या का समाधान भी तुरंत किया जा रहा है |

No comments:
Post a Comment