Friday, February 13, 2015

मोटर बाइक हो या कार अब नहीं होगा पंचर होने का डर ।

-इमरान ज़हीर

लखनऊ। मोटर बाइक हो या कार अब नहीं होगा पंचर होने का डर । जी हाँ आज आंचलिक विज्ञानं केंद्र लखनऊ में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के एमडी राकेश वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ एक ऐसी डिवाइस पेश की है जिसके बाद वाहन में होने वाले पंचर से मुक्ति मिल जायेगी।

No comments:

Post a Comment