Thursday, February 19, 2015

देश में फ्लू की दवाओं की कमी नहीं | एच1 एन1 से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर बनी है लगातार नजर -सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण

नई दिल्ली | कैबिनेट सचिव अजित सेठ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने कई राज्यों में एच1 एन1 फ्लू और दवाओं व अन्य आवश्यक सामग्रियों की कमी की खबरों से उत्पन्न ताजा स्थिति की समीक्षा की। कैबिनेट सचिव ने राज्यों को आवश्यक केन्द्रीय सहायता की पेशकश भी की। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुखों ने कैबिनेट सचिव को अपने अपने राज्यों में दवाओं, जांच उपकरणों, जांच प्रयोगशालाओं, व्यक्तिगत बचाव उपकरण (पीपीई) आदि की उपलब्धता की जानकारी दी। इन राज्यों ने बताया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और अन्य लॉजस्टिक सहायता उपलब्ध हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा ने अपने आपातकालीन स्टॉक को पर्याप्त मात्रा में बनाए रखने के लिए केन्द्र से कुछ दवाओं की मांग की। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय उन्हें ये दवाइयां तत्काल उपलब्ध करा रहा है। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव बी.पी.शर्मा ने बताया कि टेलीफोन व वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एच1 एन1 से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर वे लगातार नजर रखे हुए हैं और आवश्यक सामग्री मुहैया कराते हुए उनकी हर संभव मदद की जा रही है। कैबिनेट सचिव ने कहा कि इन राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रकोप निगरानी प्रकोष्ठ और आवश्यक हेल्प लाइन 24 घंटे काम करे। दवा नियंत्रकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण और इलाज संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुरुप टैबलेटों, कैप्सूलों, टीकों जैसे आवश्यक दवाओं की कमी न होने पाए। 

No comments:

Post a Comment