बचपन में एक गेम हुआ करता था जिसे हम देसी भाषा में कंचे कहते थे । घर के बाहर मैदान हो या गली का एक किनारा चार दोस्त हो या 10 सभी इसे खेल कर कंचे जुटाने का काम करते थे । भरी दोपहर में घर वालों से छुप कर कंचे खेलना और भी आनंदमय होता था । इस पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए गूगल के मार्केट अप्प में कंचे नाम से एक गेम लांच किया है जिसे इंस्टॉल कर के आप अपनी पुरानी यादों को ताज़ा कर सकते है ।
Saturday, February 21, 2015
क्या मैं गरीब हूँ इसलिए....!
Thursday, February 19, 2015
देश में फ्लू की दवाओं की कमी नहीं | एच1 एन1 से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर बनी है लगातार नजर -सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुखों ने कैबिनेट सचिव को अपने अपने राज्यों में दवाओं, जांच उपकरणों, जांच प्रयोगशालाओं, व्यक्तिगत बचाव उपकरण (पीपीई) आदि की उपलब्धता की जानकारी दी। इन राज्यों ने बताया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और अन्य लॉजस्टिक सहायता उपलब्ध हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा ने अपने आपातकालीन स्टॉक को पर्याप्त मात्रा में बनाए रखने के लिए केन्द्र से कुछ दवाओं की मांग की। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय उन्हें ये दवाइयां तत्काल उपलब्ध करा रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव बी.पी.शर्मा ने बताया कि टेलीफोन व वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एच1 एन1 से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर वे लगातार नजर रखे हुए हैं और आवश्यक सामग्री मुहैया कराते हुए उनकी हर संभव मदद की जा रही है। कैबिनेट सचिव ने कहा कि इन राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रकोप निगरानी प्रकोष्ठ और आवश्यक हेल्प लाइन 24 घंटे काम करे। दवा नियंत्रकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण और इलाज संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुरुप टैबलेटों, कैप्सूलों, टीकों जैसे आवश्यक दवाओं की कमी न होने पाए।
Tuesday, February 17, 2015
मोबाइल कंपनी ने ऑनलाइन FIR को बिना मोहर के बताया अवैध । पुलिस विभाग ने कहा "मोहर" की नहीं है ज़रूरत |
बहरहाल इस ऑनलाइन FIR दर्ज किये जाने की प्रक्रिया से लोग पुलिस से ऑनलाइन अपनी बात करने में कोई हिचकिचाहट भी महसूस नहीं कर रहे। साथ ही पुलिस का रवैया भी उनके प्रति सहानुभूति बयान करता हुआ नज़र आ रहा है । इस प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में प्रदेश के कई बड़े अधिकारी सोशल मीडिया के सहारे लोगों को जागरूक कर रहे है। नगर छेत्राधिकारी द्वित्तीय नोएडा अनूप सिंह ने सोशल मीडिया के सहारे लोगो को इस प्रणाली से जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है उन्होंने बाकायदा इसे अपने मोबाइल में डाउन लोड करने का तरीका भी बताया है जिससे नागरिको को इसे डाउन लोड करने में कोई परेशानी ना हो | वहीँ विभाग की तरफ से इस अप्लिकेशन को मोबाइल में डाउन लोड करने में आ रही समस्या का समाधान भी तुरंत किया जा रहा है |Monday, February 16, 2015
27 फरवरी से दिल्ली में अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ करेगा आमरण अनशन | मुरादाबाद से हजारो लोक शिक्षा प्रेरक होंगे शामिल |
मुरादाबाद | अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ द्वारा अपनी समस्यायों
एवं विभिन्न्य मांगो के समर्थन में संसद भवन नई दिल्ली में २७ फरवरी को अनिश्चित
कालीन विशाल प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने का फैसला किया है | Friday, February 13, 2015
मोटर बाइक हो या कार अब नहीं होगा पंचर होने का डर ।
-इमरान ज़हीर
लखनऊ। मोटर बाइक हो या कार अब नहीं होगा पंचर होने का डर । जी हाँ आज आंचलिक विज्ञानं केंद्र लखनऊ में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के एमडी राकेश वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ एक ऐसी डिवाइस पेश की है जिसके बाद वाहन में होने वाले पंचर से मुक्ति मिल जायेगी।
लखनऊ : अब हवा से चलेगी मोटर बाइक ।
-इमरान ज़हीर
लखनऊ। अब एयर प्रेशर से भी चलेगी मोटर बाइक। न डीज़ल ना पेट्रोल बस हवा भरवा कर भी आप कई किलोमीटर तक सफ़र कर सकते है । आज आंचलिक विज्ञानं केंद्र में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस लखनऊ के एमडी राकेश वर्मा के देखरेख में इस मॉडल को पेश किया गया है। जिसके बाद अब बाइक की सवारी करना अब और भी सस्ता हो गया है। पूरे टैंक में पेट्रोल की जगह सिर्फ 20 रूपये की हवा भर कर कई किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।
Tuesday, February 10, 2015
वाणिज्य कर विभाग के अजय पोडवाल को जान से मारने की धमकी।
ZNI NEWS
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। वाणिज्य कर विभाग के अकाउंटेंट एवं समाज सेवक अजय पोरवाल को बीती रात फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसे लेकर पूरा परिवार परेशान है।
बता दें की अजय पोरवाल पिछले कई वर्षो से खोये हुए बच्चों को मिलाने का कार्य बिना स्वार्थ के कर रहे है। जिसके बदले उन्हें कई प्रशसनिक अधिकारीयों द्वरा सम्मानित भी किया गया है साथ ही प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। 9 फरवरी की रात को उनके नंबर पर किसी अज्ञात वयक्ति ने फोन कर उन्हें और उनकी पत्नी को इस सामाजिक कार्य को बंद करने के लिए कहा साथ ही ऐसा न करने पर उनको जान से मारने की धमकी भी दे डाली है।
इस सन्दर्भ में उन्होंने सिविल लाइन्स थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर इस पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए कहा है साथ ही उस नंबर की जाचं करने के साथ कार्यवाही की विनती की है। उन्होंने इस एफआईआर की प्रति पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की है ।
इंडेन गैस सिलेंडर पर एचपी गैस की सील । इंडेन गैस सर्विस में मचा हड़कंप
-ZNI NEWS NETWORK
लखनऊ। इंडेन गैस के सिलेंडर में एचपी गैस की सील और कैप लगी हो तो आप भी चौक जायेंगे । लेकिन चौकिये मत ऐसा हो रहा है । लखनऊ के बहादुरपुर में उपभोगता मंज़र खान को 10 फरवरी को एक सिलेंडर की डिलिवरी दी गई तो उसमे इंडेन गैस की जगह एचपी गैस की सील और कैप लगी हुई थी।
इस सम्बन्ध में जब एजेंसी से संपर्क किया गया तो वहां पर इसे सही बता कर मामले को दबाने की कोशिश की गई। बाद में इंडेन गैस के अधिकारीयों से बात की गई जहाँ बताया गया की अगर ऐसा है तो गलत है । वहीँ डिलिवरी मैन की साईकिल पर जब दूसरा सिलेंडर देखा गया तो उसमे सही सील वाला सिलेंडर मिला।फ़ोटो खीचे जाने से घबड़ा कर उस कर्मचारी ने अपनी एजेंसी में बात की जिसके बाद एजेंसी ने अपने दुसरे कई कर्मचारी को भेज कर सिलेंडर को बदलने के लिए विनती करने लगे। लेकिन उपभोगता ने तबतक सिलेंडर नहीं बदलवाया जबतक उन्हें लिखित में नहीं दिया गया । इंडेन गैस के कर्मचारी ने ये लिख कर दिया है कि ये सील गलत लगी है जिसके बदले में इंडेन गैस की सील और कैप वाला सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने इस गलती के लिए उपभोगता से माफ़ी भी मांगी है।
बड़ा सवाल है कि उस बात के मिडिया में आने के डर से अगर एजेंसी अपनी गलती मान रहा है तो कहीं न कहीं इसे बड़े पैमाने पर किया जा रहा होगा। ये एक जाँच का विषय है सम्भवतः इसकी जाँच के बाद इस मामले में कई राज़ खुलने की उम्मीद नज़र आ रही है।
Tuesday, February 3, 2015
फेसबुक पर धर्मग्रन्थ के अपमान के बाद हंगामा। हुई गिरफ़्तारी की मांग। मुकदमा दर्ज
-मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट।
मुरादाबाद। करुला पीर का बाजार में फेसबुक पर एक धर्म समुदाय के धर्मग्रन्थ का अपमान किये जाने के बाद लोगो ने जाम लगा कर हंगामा किया और आपत्तिजनक फ़ोटो डालने वाले की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। आपत्तिजनक फ़ोटो में दर्शाया गया है की पीके फ़िल्म में जिस तरह आमिर खान रेडियो लेकर नग्न अवस्था में खड़ा है उसी प्रकार असदउद्दीन ओवैसी को धर्मग्रन्थ के साथ खड़ा दिखाया गया है। इस फोटो के सोशल नेट्वर्किंग साईट फेसबुक में वाइरल होने के बाद मुरादाबाद में लोगो ने हंगामा किया और उसकी गिरफ़्तारी की मांग करने पर अड़े रहे। मुरादाबाद के एक युवक द्वारा इस फ़ोटो को शेयर किया गया था । लोग उस युवक की फ़ोटो लेकर उसकी गिरफ़्तारी की मांग पर हंगामा करते रहे। हालाँकि इस आपत्तिजनक फ़ोटो को फेसबुक से हटा दिया गया है।
शाम होते ही इस खबर ने एक समुदाय विशेष को अपने आगोश में ले लिया जिसके बाद मझोला थाना छेत्र के करुला इलाके में सैकड़ो की तादात में लोग इसका विरोध करने के लिए सड़को पर उतर आये। लोगो ने पुलिस चौकी पर भी गिरफ़्तारी के लिए हंगामा किया। लोगो की भीड़ देख कर प्रशासन ने पुलिस फोर्स को करुला में तैनात किया है जिसके बाद वहां पर हंगामा कर रहे लोगो को समझा बुझा के जाम को हटवा दिया गया है। हालात को देखते हुए इलाके में फ़ोर्स बढ़ा दी गई है।
Monday, February 2, 2015
बिग बॉस सीज़न 8 में गौतम गुलाटी बने विजेता, प्रीतम ने 25 लाख ले कर बीच में छोड़ा मैदान |
छोटे परदे के मशहूर शो बिग बॉस सीज़न 8 में गौतम गुलाटी को विजयी घोषित किया गया है | जबकि करिश्मा तन्ना दुसरे नंबर रही | शो के दौरान बिग बॉस की तरफ से एक आफर दिया गया की कोई भी 25 लाख ले कर इस शो को यहीं पर छोड़ कर जा सकता है और इस विजेता घोषित होने की दौड़ से बहार हो सकता है | इस पर प्रीतम ने बज़र दबा कर 25 लाख ले कर इस शो को बिच में छोड़ कर जाने का फैसला लिया उनके इस फैसले पर उनकी पत्नी काफी नाराज़ हुई और शो के दौरान ही जनता के सामने प्रीतम को उनके इस फैसले को गलत बता कर उनकी खूब आलोचना की | उनके इस व्योव्हार से प्रीतम उन्हें समझाने की खूब कोशिश करते रहे की ये सन बाते घर पर सही है लेकिन उनकी पत्नी ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें जनता के साथ विश्वास घात जैसा आरोप भी लगा दिया | वहां पर मौजूद रजत शर्मा ने प्रीतम के इस फैसले को सही बताया | शो पेज बन कर रह गया मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक पेज।
- मुरादाबाद से इमरान ज़हीर की रिपोर्ट |
![]() |


