Saturday, October 5, 2013

राजधानी-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस के बराबर हुआ दुरंतो एक्‍सप्रेस के एसी क्लास का भाडा

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने दुरंतो रेलगाड़ि‍यों में एसी श्रेणी के भाड़े में और संशोधन करने का फैसला कि‍या है और इन भाड़ों को राजधानी शताब्‍दी एक्‍सप्रेस की तुलनात्‍मक श्रेणि‍‍यों के बराबर बना दि‍या है। दुरंतो एक्‍सप्रेस में स्‍लीपर श्रेणी और गैर एसी चेयर कार श्रेणि‍‍यों के भाड़े में कोई परि‍वर्तन नहीं कि‍या गया। दुरंतो एक्‍सप्रेस के भाड़े में की गई नई तबदीली 10 अक्‍तूबर, 2013 से लागू होगी। अगर पूर्व संशोधि‍त दर पर पहले टि‍कट जारी की गई है तो 10 अक्‍तूबर, 2013 या उसके बाद की गई यात्रा के लि‍ए भाड़े के अंतर और अन्‍य शुल्‍क की वसूली की जाएगी। रेलगाड़ी में मौजूद डीटीई वसूली करेंगे। यात्रा शुरू करने से पहले बुकि‍न्‍ग/आरक्षण कार्यालय में भाड़े का अंतर वसूला जा सकेगा। 

Friday, October 4, 2013

रेल के डिब्‍बों में हुई खराबी का पता अब चलती ट्रेन में भी लगाया जा सकेगा


- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 
भारतीय रेल ने चलती रेल के डिब्‍बों में खराबियों का पता लगाने वाला एक अतिआधुनिक उपकरण लगाया है। इससे डिब्‍बें में आई खराबी का पता तुरंत लग जाता है। नए उपकरण में माइक्रोफोन और सेंसर लगाए गए हैं जो चलती रेल के डिब्‍बों द्वारा उत्‍पन्‍न आवाज एवं दबाव को रिकॉर्ड कर लेते हैं। परंपरागत तरीके से ऐसी खराबी का पता सिर्फ कर्मचारी द्वारा जांच से चलता है। इस तरह का एक उपकरण उत्‍तर रेलवे के लखनऊ डिविजन में बक्‍कास स्‍टेशन पर अग्रगामी योजना के रूप में फिट किया गया है, जो बहुत कामयाब रहा है।

Wednesday, October 2, 2013

16 भारतीय भाषाओं में दिखाए जाएंगे ”चाइल्ड” और ”धुंआ ” का विज्ञापन

चाइल्ड और धुंआ विज्ञापनों को धूम्रपान एवं सेकेंडहैंड धुएं की स्वास्थ्य लागत के बारे में चेतावनी के रूप में विकसित किया गया है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तंबाकू रोधी दो नए विज्ञापन जारी किए हैं: ”चाइल्ड” और ”धुंआ ”। यह विज्ञापन सिगरेट और अन्य तांबाकू उत्पाद (व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विज्ञापन एवं विनियमन का निषेध) अधिनियम(कोटपा) नियमों के तहत कल जारी किए गए। विज्ञापन उन फिल्मों एवं टीवी में दिखाए जाएंगे जिनमें धूम्रपान करते हुए किसी व्यक्ति को दिखाया गया हो। यह विज्ञापन आज 2 अक्तूबर, 2.013 से प्रभावी होंगे। 

यह विज्ञापन 16 भारतीय भाषाओं में डब किए गए हैं तथा सारे भारत में दिखाए जाएंगे। जब कभी सिनेमा हाल में फिल्म के अंग के रूप में धूम्रपान करते हुए व्यक्ति को दिखाया जाए तो इन विज्ञापनों को प्रमुखता से दिखाना अनिवार्य है। यह विज्ञापन मीडिया के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव श्री सी के मिश्रा ने जारी किए।

सिगरेट और अन्य तांबाकू उत्पाद (व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विज्ञापन एवं विनियमन का निषेध) अधिनियम(कोटपा) नियमों के अनुसार तंबाकू रोधी स्वास्थ्य विज्ञापन और घोषणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उपलब्ध करा रहा है। मुकेश और स्पंज दो विज्ञापन 2 अक्तूबर, 2012 से लागू किए गए थे जिनमें धूम्रपान और तंबाकू के हानिकारक इस्तेमाल को दिखाया गया था। 

नए विज्ञापन जारी करते हुए श्री सी के मिश्रा ने कहा कि चूंकि 2 अक्तूबर, 2013 को भारत में धूम्रपान मुक्त कानूनों के लागू होने के पांच साल पूरे हो रहे हैं इसलिण् ये दो नए विज्ञापन इस दिन शुरू किए जा रहे हैं। चाइल्ड और धुंआ विज्ञापनों से भारत में सेकेंडहैंड धुंए और धुंआ-रहित नीतियों के कार्यान्यन पर सरकार के बल का पता चलता है। 

चाइल्ड और धुंआ विज्ञापनों को धूम्रपान एवं सेकेंडहैंड धुएं की स्वास्थ्य लागत के बारे में चेतावनी के रूप में विकसित किया गया है। इनमें चाइल्ड विज्ञापन धूम्रपान और सेकेंडहैंड धुंए के स्वास्थ्य जोखिमों पर केंद्रित है तथा धुंआ विज्ञापन खासतौर से बिजनेस प्रबंधकों, वकीलों, प्रवर्तन अधिकारियों, धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान नहीं करने वालों के संभावित व्यवहार के बारे में है। यह विज्ञापन विश्व लंग फाउंडेशन ने विकसित किए हैं। 

Thursday, September 26, 2013

प्रधानमंत्री ने जम्‍मू कश्‍मीर के सांबा क्षेत्र में हुए आतंकी हमले की निंदा की

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जम्‍मू कश्‍मीर के सांबा क्षेत्र में हीरानगर थाने और सेना के शिविर पर आज सवेरे हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि इस जघन्‍य आक्रमण की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्‍होंने इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों और बहादुर सेना तथा पुलिस के अधिकारियों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि यह शांति के दुश्‍मनों द्वारा उत्‍तेजना और पाश्विक कार्य की एक और कड़ी है। हम आतंकवादी हमले का मुकाबला करने और उसे परास्‍त करने के लिए दृढ़संकल्‍प है, जो सीमा पार से प्रोत्‍साहन प्राप्‍त करना जारी रखे हुए है। इस प्रकार के आक्रमण हमें रोक नहीं पाएंगे और बातचीत की प्रक्रिया के जरिये सभी समस्‍याओं का समाधान ढूंढ़ने के हमारे प्रयासों को विफल करने में सफल नहीं होंगे।  

Wednesday, September 25, 2013

पहलवान संदीप तुलसी यादव ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

" भारतीय कुश्ती के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय खिलाडी ने सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन स्टाईल में पदक प्राप्त किया है "

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 

श्चिमी रेलवे के पहलवान श्री संदीप तुलसी यादव ने बुडापेस्ट(हंगरी) में संपन्न 16-22 सिंतबर तक सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता(फ्री स्टाईल/ग्रीको रोमन स्टाईल) में 66 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीत इतिहास रचा है। भारतीय कुश्ती के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय खिलाडी ने सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन स्टाईल में पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के रोमन स्टाईल के 66 किलोग्राम वर्ग में 39 देशों के पहलवालों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के श्री चंदर विजय सिंह भारतीय ग्रीको रोमन स्टाइल टीम के कोच थे।

भारत-बँगला मैत्री एक्‍सप्रेस ट्रेन 15 और 16 अक्‍टूबर, 2013 को रहेगी रद्द

ईद के दिन बंगलादेश में नहीं चलती रेलगाडि़यां 


- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 

कोलकाताईद-उल-जुहा के कारण कोलकाता (भारत) से ढाका (बंगलादेश) के बीच सप्‍ताह में दो बार चलने वाली मैत्री एक्‍सप्रेस ट्रेन में कुछ अस्‍थायी निलंबन हुए हैं। यह ट्रेन कोलकाता से हर मंगलवार और शनिवार को, जबकि ढाका से हर बुधवार और रविवार को चलती है। बंगलादेश रेलवे के आग्रह पर भारतीय रेलवे ने मैत्री एक्‍सप्रेस को 15 अक्‍टूबर, 2013 (मंगलवार) को कोलकाता से 16 अक्‍टूबर, 2013 (बुधवार) को ढाका से प्रचालन संबंधी जटिलताओं के कारण नहीं चलाने का निश्‍चय किया है, क्‍योंकि ईद के दिन बंगलादेश में रेलगाडि़यां नहीं चलती हैं। उसके बाद ट्रेन की सामान्‍य सेवा बहाल हो जाएगी। 

अब रेलवे स्टेशन पर सादे कपड़ों में भी टिकट चेक करने का निर्देश

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 

नई  दिल्ली: बिना टिकट यात्रा नियंत्रित करने के लिए सितंबर 2013 में विभिन्‍न श्रेत्रीय रेलवे द्वारा जांच की श्रृंखला शुरू की गर्इ। पिछले महीने ऐसी जांच लखनऊ, पटना, भोपाल, नागपुर, विजयवाड़ा, चेन्‍नई, हावड़ा, दिल्‍ली और पुणे जैसे 13 बड़े स्‍टेशनों पर की गई। कुछ बड़े स्‍टेशनों पर जांच के दौरान 500 से 1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये। इस तरह की जांच आगे भी जारी रखने का प्रस्‍ताव है। 

इस तरह की जांच में बड़ी संख्‍या टिकट की जांच करने वाले व्‍यक्तियों (100 से अधिक) को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों के साथ तैनात किया जाता है। क्षेत्रीय मुख्‍यालयों के वरिष्‍ठ वाणिज्यिक अधिका‍री, डिवीजनल रेलवे प्रबंधक/अतिरिक्‍त डिवीजनल रेलवे प्रबंधक और अन्‍य वरिष्‍ठ डिवीजनल अधिकारी इस तरह की जांच में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नजर रखते हैं। यात्री सेवा से राजस्‍व का नुकसान रोकने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा टिकट जांच अभियान महत्‍वपूर्ण कार्य है। क्षेत्रीय रेलवे को टिकट जांच में मजबूती लाने और निकास द्वारों पर सादे कपड़ों में टिकट जांच करने वालों को तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं।  

Tuesday, September 24, 2013

बच्‍चों को नागरि‍क मूल्‍यों की शि‍क्षा देना सबसे महत्‍वपूर्ण -राष्‍ट्रपति

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 

राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने आज बीजापुर के सैनि‍क स्‍कूल में आयोजि‍त स्‍वर्ण जयंती समारोह में भाग लि‍या इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि‍ यदि‍ भारत को वि‍कसि‍त राष्‍ट्रों की श्रेणी में शामि‍ल होना है तो इसे अपनी शि‍क्षा की नींव को मजबूत करना चाहि‍ए। उन्‍होंने नागरि‍क मूल्‍यों से होने वाले भटकाव पर चिंता जाहि‍र की, जि‍से समाज में अक्‍सर देखा जा सकता है। उन्‍होंने वि‍द्यालय के अधि‍कारि‍यों का आह्वान कि‍या कि‍ वे अनुशासन, संवेदना, सहनशीलता, दूसरों की राय का सम्‍मान, उनके अधि‍कारों का सम्‍मान और राष्‍ट्र के प्रति‍कर्तव्‍य की उच्‍च भावना जैसे महत्‍वपूर्ण नागरि‍क मूल्‍यों को युवाओं और महि‍लाओं में अंतर्नि‍वि‍ष्‍ट करना चाहि‍ए।

राष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि‍ सैनि‍क वि‍द्यालय दूर दृष्‍टि‍ योजना और पूर्व रक्षा मंत्रि‍यों वी के के मेनन, वाई बी चव्‍हाण, कर्नाटक के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री एस नि‍जालिंगप्‍पा और तत्‍कालीन केन्‍द्रीय शि‍क्षा मंत्री के एल श्रीमाली जैसे नेतृत्‍व का परि‍णाम हैं। प्राकृति‍क आपदाओं के दौरान नागरि‍क अधि‍कारि‍यों की मदद और आवश्‍यकता के अनुसार कानून एवं व्‍यवस्‍था को बनाने में सहायता प्रदान करने के लि‍ए राष्‍ट्रपति ने देश की सीमाओं पर मुस्‍तैदी के साथ तैनात भारतीय सेना के बहादुर सैनि‍क और अधि‍कारि‍यों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Monday, September 23, 2013

एसएसपी ने अपने मातहतों को झाड़ू और डंडे से पीटा, सस्पेंड

" साहब के साथ-साथ मैडम भी उनके साथ दुर्व्योव्हार करती थी, बच्चो के रोने पर उन्हें ही पीट देती थी  मैडम "

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम 


Rajesh Modak, SSP
मुरादाबाद : मुरादाबाद के एसएसपी द्वारा अपने मातहतों को पीटे जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है | शनिवार को मुरादाबाद के एसएसपी  राजेश मोदक ने अपने आवास पर अधिनस्तो की पिटाई कर दी थी | वही दूसरी तरफ इन पीड़ित मातहतों के द्वारा ये भी कहा गया की एसएसपी की पत्नी भी उनके साथ बुरा व्योव्हार करती थी | बच्चो के रोने पर भी उन्हें ही मैडम पीट देती थी |

बताते चले की शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद लोक सभा सीट के प्रत्याशी और पूर्व मेयर डा० एस.टी. हसन उनसे मिलने गए थे लेकिन उनके मातहतो ने थोडा इंतज़ार करवा दिया था जिसके बाद एसएसपी राजेश मोदक भड़क गए और अपने ही मातहतों को  झाड़ू और डंडे से बुरी तरह पीट दिया था | एसएसपी के इस व्योव्हार से इनके फालोवर दयाकिशन, गुमान सिंह और सुन्दर सिंह भयभीत हो गए | खुद की बुरी तरह से हुई पिटाई से तंग आ कर इन्होने मीडिया से अपनी बात कही | इन्होने यहाँ तक कह डाला की साहब के साथ साथ मैडम भी उनके साथ दुर्व्योव्हार करती थी | प्रदेश सरकार ने मीडिया द्वारा इस जानकारी के मिलने के बाद एसएसपी को सस्पेंड कर दिया है | इससे पूर्व एसएसपी राजेश मोदक  ने इटावा में बतौर एसएसपी तकरीबन डेढ़ साल से अधिक समय तक अपनी सेवायं दी थी |


Saturday, September 21, 2013

...और बॉय फ्रेंड के लिए गर्ल फ्रेंड बासी फूल हो जाती है !

"दिल्ली मेट्रो, बैंक ए० टी० एम० और सार्वजानिक स्थानों के वास्तविक पोर्न भारत के मेट्रो सिटीज के सार्वजानिक स्थानों पर खुले-आम देखे जा सकते है और कुछ लोग तो महंगे कैमरों के साथ भारत के ऐसे ही गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड के जोड़े को कवर करते है "

- विकास मोघा 

ई बार सुना कि बलात्कार रोकने के लिए भारत सरकार पोर्न (अश्लील फिल्मों) वेबसाइट पर प्रतिबन्ध लगा रही है। सुना है ओसामा बिन लादेन भी पोर्न का शौक़ीन था और कई भारतीय संत भी पोर्न के शौक़ीन पाए गए है। भारत में खुलॆआम सेक्स वर्जित है लेकिन दिल्ली मेट्रो, बैंक ए० टी० एम० और सार्वजानिक स्थानों के पोर्न मार्केट में उपलब्ध है। अरे भाई किसी वेबसाइट पर जाने की क्या जरुरत है, जब दिल्ली मेट्रो, बैंक ए० टी० एम० और सार्वजानिक स्थानों के वास्तविक पोर्न भारत के मेट्रो सिटीज के सार्वजानिक स्थानों पर खुले-आम देखे जा सकते है और कुछ लोग तो महंगे कैमरों के साथ भारत के ऐसे ही गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड के जोड़े को कवर करते है जो सार्वजनिक स्थानों पर खुला सेक्स करते है। कुछ सांस्कृतिक भारतीय बेटे भी ऐसे जोड़ो की तांक में रहते है कि ऐसे जोड़े मिले तो ........सामूहिक बलात्कार ही होते है और अधिकतर केस में रिपोर्ट नहीं होती और बॉय फ्रेंड के लिए गर्ल फ्रेंड बासी फूल हो जाती है, वह नया शिकार मतलब गर्ल फ्रेंड तलाशने निकल पड़ता है।

भारत अक्षय ऊर्जा के संसाधनों के विकास में क्‍यूबा की करेगा मदद

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम  

नई दिल्ली: भारत ने अक्षय ऊर्जा के संसाधनों को विकसित करने में क्‍यूबा की मदद की पेशकश की है। नव और अक्षय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्‍दुल्‍ला ने हवाना में क्‍यूबा गणराज्‍य के उप राष्‍ट्रपति श्री मेरिनो मुरिल्‍लो को यह जानकारी दी। डॉ. अब्‍दुल्‍ला विशेषज्ञों के उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग के अवसर का पता लगाने के लिए क्‍यूबा की यात्रा पर है। उन्‍होंने क्‍यूबा के ऊर्जा और खान मंत्री श्री एलफ्रेडो लोपेज वाल्‍डेस से विस्‍तृत चर्चा की। 

डॉ. अब्‍दुल्‍ला ने भारत में ऊर्जा की स्थिति और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में महत्‍वाकांक्षी योजनाओं के बारे में श्री वाल्‍डेस को जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि भारत में फिलहाल 29 जीडब्‍ल्‍यू से अधिक ग्रिड से जुड़ी स्‍थापित क्षमता है जो ऊर्जा के अक्षय संसाधनों का इस्‍तेमाल कर रही है और वर्ष 2017 तक इसमें 30 जी डब्‍ल्‍यू और अधिक जोड़ने की योजना है। उन्‍होंने भारत के पवन कार्यक्रम के अलावा जवाहर लाल नेहरू राष्‍ट्रीय सौर मिशन (जेएनएनएसएम) के माध्‍यम से सौर ऊर्जा की लागत में आई महत्‍वपूर्ण कमी के बारे में जानकारी दी। 

श्री मुरिल्‍लो और श्री वाल्‍डेस ने श्री अब्‍दुल्‍ला से अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में परियोजनाओं की सफलता के लिए भारतीय मदद और विशेषज्ञों की मांग की। डॉ. अब्‍दुल्‍ला ने दोनों देशों के बीच परंपरागत संबंधों का उल्‍लेख किया और कहा कि भारत ने हमेशा क्‍यूबा और उसकी जनता का समर्थन किया है। उन्‍होंने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्‍थापना में मदद की पेशकश की। उन्‍होंने भारत द्वारा दिए गए ऋण का भी उपयोग इन परियोजनाओं के लिए करने का आग्रह किया। इससे पूर्व डॉ. अब्‍दुल्‍ला को क्‍यूबा ने स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में सफलताओं, बाल मृत्‍युदर में कमी और औसत आयु में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी गई। 

बाड़मेर में ग्रीनफील्‍ड रिफाइनरी और पेट्रोकैमिकल की स्‍थापना को मिली मंजूरी

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम  

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में 9 एमएमटीपीए के ग्रीनफील्‍ड रिफाइनरी और पेट्रोकैमिकल परिसर की स्‍थापना करने के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रस्‍ताव को आज मंजूरी दे दी। यह एचपीसीएल-राजस्‍थान रिफाइनरी लिमिटेड के नाम से राजस्‍थान सरकार के साथ संयुक्‍त उद्यम होगा। 

प्रस्‍तावित रिफाइ‍नरी एचपीसीएल की सहायक होगी जिसमें एचपीसीएल का 74 प्रतिशत और राजस्‍थान सरकार की 26 प्रतिशत हिस्‍सा होगा। परियोजना की अनुमानित लागत 37,230 करोड़ रुपये है। इसमें एचपीसीएल का योगदान 11,020 करोड़ रुपये और राजस्‍थान सरकार का योगदान 3,872 करोड़ रुपये होगा। एचपीसीएल ने इस संबंध में राजस्‍थान सरकार के साथ 14 मई 2013 को एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये थे। एचपीसीएल ने 11 जुलाई 2013 को राजस्‍थान सरकार के साथ एक संयुक्‍त उद्यम समझौते पर भी हस्‍ताक्षर किये थे।

Friday, September 20, 2013

In independent India everyone has the right to share the resources of the country, either youth with higher grades or with lower grades

BKJS urges to the youths of the country to unite and stand up with solidarity and join hands to demand “Right to Employment” to live with human dignity and peaceful and healthy life.

- ZNI NEWS NETWORK 

New Delhi: Today, Bharatiya Krantikari Jan Sangharsh Samiti (BKJS) a welfare organization to construct a civil society and a strong nation, organised an event of rickshaw pulling around Delhi University’s North Campus to draw the attention of the government towards the issues of educated but unemployed youths of the country.

The volunteer of the samiti drive the hand rickshaw from metro station and drop the students to their colleges and receive fare. This way of protesting and demanding caught the attention of hundreds of students in the campus and they came together and join hands to make it a success and effective.

General Secretary (BKJS) Arti Sharma say's today millions of youths passed out every year and hope for a job and livelihood, but a larger portion of them remains unemployed every year and this number is getting cumulative year by year.. In independent India everyone has the right to share the resources of the country, either youth with higher grades or with lower grades. Everyone has a fundamental right to earn his livelihood. but even after 66 years of independence no such policy with the government which can overcome this situation and can provide sustainability to the youths of the youngest nation of the world. BKJS urges to the youths of the country to unite and stand up with solidarity and join hands to demand “Right to Employment” to live with human dignity and peaceful and healthy life.

Thursday, September 19, 2013

भवि‍ष्‍य में प्राकृति‍क गैस(एलएनजी) से चलेगा रेल इंजन

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम  


नई दिल्ली: पर्यावरण के अनुकूल और ईंधन का सस्‍ता वि‍कल्‍प अपनाते हुए भारतीय रेल ने अपने डीजल इंजनों में ईंधन के तौर पर प्राकृति‍क गैस के इस्‍तेमाल की वि‍भि‍न्‍न योजनाएं हाथ में ली हैं। इसके अंतर्गत लखनऊ स्‍थि‍त रेल मंत्रालय की एक अनुसंधान इकाई, अनुसंधान डि‍जाइन और मानक संगठन(आरडीएसओ) एलएनजी आधारि‍त रेल का इंजन तैयार करने की दि‍शा में तेजी से काम कर रहा है। एक बार इसके सफल हो जाने के बाद भारतीय रेल इसी अवधारणा पर आधारि‍त 20 और एलएनजी इंजनों का नि‍र्माण करने की योजना बना रहा है। इस टेक्‍नोलॉजी के शुरू होने के साथ ही इंजनों के संचालन में आने वाला खर्च 50 प्रति‍शत तक कम हो जाएगा। इसके अलावा इंजनों से नि‍कलने वाला धुँआ समाप्‍त हो जाएगा और नाइट्रोजन ऑक्‍साइड जैसे उत्‍सर्जनों में पर्याप्‍त कमी आएगी। एक बार जब भारतीय रेलवे अपने डीजल इंजनों में र्इंधन के तौर पर प्राकृति‍क गैस का पूरी तरह इस्‍तेमाल करने लगेगी तो यह भारत में प्राकृति‍क गैस के 81 मि‍लि‍यन टन का वार्षि‍क इस्‍तेमाल का केवल 2.2 प्रति‍शत होगा और यह व्‍यावसायि‍क दृष्‍टि‍से व्‍यवहार्य होगा।

इस समय भारतीय रेल अपने इंजन डीजल और बि‍जली से चलाती है। कच्‍चा तेल/आयाति‍त कोयला, रूपए का अवमूल्‍यन होने के कारण इन दोनों ईंधनों की कीमत तेजी से बढ़ रही है। प्राकृति‍क गैस भवि‍ष्‍य के आशाजनक ईंधन के रूप में उभर रही है। प्राकृति‍क गैस मुख्‍य रूप से परंपरागत प्राकृति‍क गैस, शेल गैस, गैस हाइड्रेट के रूप में उपलब्‍ध हैं। 
भारत के पास परंपरागत प्राकृति‍क गैस, शेल गैस और गैस हाइड्रेट के रूप में प्राकृति‍क गैस के पर्याप्‍त भंडार है। उसके पास 1241 अरब क्‍यूबि‍क मीटर परंपरागत गैस, वापस मि‍ल सकने योग्‍य शेल गैस के 7462.5 अरब क्‍यूबि‍क मीटर और 1890 खरब क्‍यूबि‍क मीटर गैस हाइड्रेट के भंडार हैं। शेल गैस भंडार के मामले में अमरीका और कनाडा दुनि‍या के प्राकृति‍क गैस के सबसे बड़े नि‍र्यातक है। प्राकृति‍क गैस के वैश्‍वि‍क भंडारों का इस्‍तेमाल करने के लि‍ए भारत देश में एलएनजी का आयात करने के लि‍ए बुनि‍यादी ढांचा स्‍थापि‍त कर रहा है।

Friday, September 13, 2013

Artisans should focus on getting their children educated and professionally trained in vocational trades -Dr. K.S.Rao

- By Imran Zaheer


Moradabad : The Moradabad Handicraft Artisans Training Centre(MHATC), a project of Ummeed – A Helping Hand Education Welfare Society was inaugurated by Dr. K. S.RaoHon’ble Minister of Textiles, Government of India on 13 September 2013. Present on the occasion were Mr. S.S. Gupta, Development Commissioner (Handicraft), Government of India, Shri Mohammad Azharuddin, Member, Lok SabhaHaji Yusuf Ansari, Nagar Vidhayak, Moradabad, Mr. Lekhraj Maheshwari, Chairman, Export Promotion Council for Handicraft, and Mr. MohdHussain, President, Shri Nadeem Hussain, Vice President and MrSayeed Ahmad, Secretary, ‘Ummed’ – A Helping Hand Education Welfare Society, Moradabad.


The MHATC has been established in Public Private Partnership mode under Comprehensive Handicrafts Cluster Development Scheme of Ministry of Textiles, Government of India. Mandate of the MHATC is to provide employment linked certified training to artisans in handicraft trades. The MHATC at present offering training courses related trades like welding, electroplating, polishing, lacquering, industrial application, export management, Auto CAD etc. In full swing it will offer courses in 45 trades and cover 20000 artisans and prospective artisans.

An Artisans Meet was also organized on the occasion at the MHATC during which artisans and representatives of their associations articulated problems and issues being confronted by the Artisans of Moradabad. Responding to issues raised by participants of Artisans Meet, Dr. K.SRaoHon’ble Minister of Textile assured to look in to their problems and representations given in writing. Dr. Rao said he always have a soft corner for artisan as they earn by their hard work and skills and are nurturing rich heritage of Indian Handicraft for ages.

Dr.Rao expressed that he feels the pain when he sees low education, low skill and poor living and working conditions of artisans. He advised that artisans should focus on getting their children educated and professionally trained in vocational trades. He promised that if need be,he will ensure education and skill training facilities at the doorsteps of artisans.
Speaking on the occasion Mr. Azharuddin, Member,Lok Sabha assured the artisan that as and whenever called up on to do so he will share issues and problems of the artisans with the Minister. Haji Yusuf Ansari, also assured to get support and cooperation of the state government in any step taken by the centrall government for welfare of the artisan. Function was closed with vote of thanks by Mr. Mohd.Hussain, President, Ummeed – A Helping Hand Education Welfare Society, Moradabad.

एफ एम रेडि‍यो की नीलामी का तीसरा चरण अगले महीने तक: मनीष ति‍वारी

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि एफ एम रेडियो की नीलामी का तीसरा चरण अगले महीने शुरू किया जाएगा। दिल्ली में आज भारतीय उद्योग परिसंघ, बिग पिक्चर समिट-2013 में उन्होंने कहा कि सरकार ई-नीलामी को यथासंभव पारदर्शी बनाने की कोशिश में है। 

श्री तिवारी ने कहा कि सरकार मीडिया और मनोरंजन उद्योग को 100 अरब डालर तक पहुंचाने के लिए सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को मीडिया और मनोरंजन उद्योग में सभावनाओं का अंदाजा है और इस उद्योग में लोगों की सृजन शक्ति को उभारने की क्षमता है। उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा सिनेमेटोग्राफी कानून में संशोधन के वास्ते सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद जस्टिस मुदगल कमेटी रिपोर्ट के मध्य अक्टूबर तक आने की उम्मीद है। 

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक स्थाई नियामक व्यवस्था की आवश्यकता पर उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया के लिए नियामक की जगह आपसी विचार-विमर्श में विश्वास रखती है। पिछले कुछ सालों से मीडिया और मनोरंजन उद्योग की दो अंकों में जोरदार वृद्धि दर हासिल करते रहने पर उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बीच यह एक शानदार उपलब्धि है। 

नये मीडिया क्षेत्र के बारे में श्री मनीष तिवारी ने कहा कि इसमें काफी दम है और यह अनियंत्रित है। उन्होंने उद्योग से सोशल मीडिया की संभावनाओं को और उभारने का आह्वान किया। 

हुआ इन्साफ, देश के दरिंदो को मिली मौत की सजा


- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम  


नई दिल्ली: देश के दरिंदे मुकेश शर्मा, अक्षय ठाकुर ,विनय ठाकुर और पवन गुप्ता को आज अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है | इस फैसले का इंतज़ार पूरा देश कर रहा था | आखिरकार अदालत ने इन दरिंदो को मौत की सजा सुना दी है | बताते चले की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी माना था । पीड़िता के परिवार वालो के साथ सरकारी वकील और दिल्ली पुलिस समेत पूरा देश चारों आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा था |

१६ दिसंबर २०१२ की रात राजधानी नई दिल्ली में एक ऐसी दरिंदगी हुई जिससे पूरा देश हिल गया था | इस दरिंदगी के बाद पूरा देश इन दरिंदो के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा था | इन दरिंदो ने २३ साल की पैर मेडिकल की छात्रा के साथ चलती बस में गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था साथ ही हैवानियत की सारी हदे पार कर दी थी | 

Wednesday, September 11, 2013

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हज़ार रूपये का ड्राफ्ट/ चेक तत्काल उबलब्ध कराने का आदेश |



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को जनपद मुज्जफर नगर की हिंसा में घायल लोगो का निशुल्क इलाज करने का निर्देश दिए है| उन्होंने हिंसा में प्रभावित लोगो की समस्याओं को जानने एवं समाधान के लिए उनसे संपर्क में बने रहने के निर्देश देते हुए कहा है की जिनके मकान या निवास जल कर छतिग्रस्त हो गए है , उनकी सूची तत्काल बने जाये जिससे उनकी आर्थिक सहायता सुनिश्चित की जा सके | उन्होंने हिंसा में प्रभावित हुए परिवार को 10-10 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हज़ार रूपये का ड्राफ्ट/ चेक तत्काल उबलब्ध कराने का आदेश दिया है | उन्होंने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी से इस आदेशों का कड़ी से अनुपालन कराने का निर्देश भी दिया |

मुख्य मंत्री ने लखनऊ प्राणी उधान में काले हिरणों की मृत्यु की जांच के दिए निर्देश

- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम  


लखनऊ : लखनऊ प्राणी उधान में काले हिरणों की संदिग्ध मृत्यु की घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने इसकी जाँच दो सदस्यीय जाँच कमेटी से करवाने के निर्देश दिए है |

मुख्य मंत्री के निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव वी.एन.गर्ग ने दो सदस्यीय जाँच कमिटी गठित कर दी है जिसके अध्यक्ष अश्वनी कुमार प्रमुख वन संरक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान उत्तर प्रदेश कानपुर तथा प्रमुख सचिव पशुपालन द्वारा नामित डा० जे.के.पांडे वरिष्ट पशु चिकित्साधिकारी सदस्य होंगे |

Monday, September 9, 2013

इस ‘जंजीर’ की हर कड़ी है कमजोर


  - संदीप पाण्डेय       

मुंबइया सिनेमा में जब कोई नया फॉर्मूला सफल होता है तो उसे भुनाने के लिए पूरे फिल्म जगत में एक होड़ सी लग जाती है। चाहे वह सत्तर के दशक में डाकुओं पर आधारित फिल्में हों या अस्सी के दशक में समाज में फैली अराजकता के खिलाफ आवाज उठाने वाले ‘एंग्री यंग मैन’ के किरदार पर, इन विषयों पर लगातार एक ही जैसी कई फिल्में सिनेमा के परदे पर आईं और तब तक आती रहीं जब तक दर्शकों ने उन्हें नकार नहीं दिया। मौजूदा दौर में भी एक जैसे विषय पर आधारित पुलिसिया एक्शन फिल्मों का एक सिलसिला चल निकला है, जो अभिनव सिंह कश्यक की ‘दबंग’ से शुरू हुआ और फिर ‘सिंघम’, ‘राउडी राठौड़’, ‘जिला गाजियाबाद’,‘दबंग’ दो’ और ‘पुलिसगीरी’ तक बदस्तूर जारी है। इस शुक्रवार रिलीज हुई अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘जंजीर’ भी इसी श्रंखला की अगली कड़ी प्रतीत होती है।

फिल्म का नाम ‘जंजीर’ है इसलिए 1973 में बनी अमिताभ बच्चन की ‘जंजीर’ से इसकी तुलना होना लाजिमी है। फिल्म के निर्देशक लाखिया ने भी अपनी इस ‘जंजीर’ को पुरानी का रीमेक बताकर ही रिलीज किया है, लेकिन लगता है यही बात उनकी फिल्म पर भारी पड़ गई है। सलीम-जावेद की लिखी ‘जंजीर’ में जबरन कुछ नया ठूंसने की चाहत ने फिल्म का कबाड़ा कर दिया है। पुरानी और नई कहानी में तालमेल बिठाने में कुछ दृश्य ऐसे बन पड़े हैं जो फिल्म में न होते तो भी कहानी पर कोई असर न पड़ता। सुरेश नायर और अपूर्व लाखिया की लिखी पटकथा इतनी कमजोर है कि फिल्म के कई दृश्यों का कोई मतलब ही नहीं निकलता और दर्शक सिर खुजाने पर मजबूर हो जाता है।

फिल्म की कहानी एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी विजय खन्ना (राम चरन) के किरदार पर केंद्रित है, जो मुंबई के तेल माफिया तेजा (प्रकाश राज) के काले कारोबार को खत्म करने के लिए जंग छेड़ता है। सियासी गलियारों में ऊंची पहुंच रखने वाला तेजा विजय खन्ना को सस्पेंड करा देता है। इस मुश्किल समय में विजय की मदद शेरखान(संजय दत्त) करता है और फिर दोनों मिलकर तेजा के काले साम्राज्य का खात्मा कर देते हैं।

पुरानी ‘जंजीर’ में पुलिस अधिकारी का जो किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था, उस किरदार  में केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी के बेटे राम चरन ने ठीकठाक अभिनय किया है। यह उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म भी है। हालांकि शेरखान की भूमिका में संजय दत्त के पास बेवजह के मारधाड़ करने के कुछ दृश्यों के अलावा करने को कुछ खास था ही नहीं। एक एनआरआइ महिला के किरदार में प्रियंका चोपड़ा भी कुछ खास असरदार नहीं दिखीं। वहीं, सिंघम से दर्शकों के चहेते खलनायक बने प्रकाश राज लगातार एक ही तरह की भूमिकाएं कर रहे हैं, जो उनके करियर के लिए घातक हो सकता है। हालांकि, एक समझदार रिपोर्टर की भूमिका में अतुल कुलकर्णी ने एक बार फिर प्रभावित किया है। फिल्म का संगीत औसत दर्जे का है। दर्शकों की नब्ज भांपते हुए फिल्म के निर्देशक ने एक नहीं बल्कि दो-दो आइटम नंबर ‘पैसे वालों की है पिंकी’ और ‘शकीला बानो’ शामिल किए हैं। दोनों ही प्रभावी बन पड़े हैं। बैक ग्राउंड में गांधी जी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का कई जगह इस्तेमाल किया गया है, जो फिल्म की थीम से तालमेल नहीं बिठा पाता और निष्प्रभावी लगता है।

- लेखक "संदीप पाण्डेय " आगरा के युवा पत्रकार है |