Saturday, December 15, 2012

संदिग्ध हालत में एक ३५ वर्षीय युवक की बंद कमरे में मौत

मुरादाबाद: ब्रह्मपुरी इलाके में संदिग्ध हालत में एक ३५ वर्षीय युवक की बंद कमरे में मौत हो गई | मृतक बंदायूं जिले का रहने वाला है वो यहाँ किराये के मकान में अकेले रहता था परिजनों को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुचे| पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा|
dead body brahmpuri mbd.jpgप्राप्त जानकारी के मुताबिक मझोला थाना छेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में एक युवक की मौत तीन दिन पहले  होने की जानकारी मिली है जबकि पुलिस ने आज लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया | मकान मालकिन राजो देवी के अनुसार मृतक का नाम करन(३५ वर्ष) बदायूं का रहने वाला था वो उसके यहाँ किराये पर रहता था | कल दिनाकं १४-दिसम्बर को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद उसने मृतक के घर बदायूं जा कर उनके घर वालो को इस बात से अवगत कराया लेकिन मृतक करन के परिजन ने दो दिनों के बाद आने को कहा| इतना सुन कर वो हैरान हो गए और वापस आने के बाद तत्काल पुलिस को इस संबद्ध में सभासद के माध्यम से उसी दिन रात में ही जानकारी दे दी लेकिन पुलिस ने रात में आने में आनाकानी दिखाई और दूसरे दिन यानी आज १५ दिसंबर को लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस इस मौत के मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने का इन्तेज़ार कर रही है जिससे आगे की जाँच शुरू की जा सके |

Wednesday, December 12, 2012

UP Election मुख्य निर्वाचन विभाग की ऑन लाइन सेवा में खामियां

प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई तकनीक सेवा में विभागीय मदद नहीं मिलपा रही 

मुरादाबाद, मतदाता सूची में नाम चढ़वाना हो या वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो, इसके लिए जनता को कई पापड़ बेलने पड़ते है| कभी विभाग के चक्कर तो कभी अपने बूथ लेबल अधिकारी को ढूँढना और उसके बाद उनसे अपने नाम चढ़वाना या गलत नाम कटवाना/
संसोधन जैसे कामो के लिए समय तो खर्च होता ही था उसके बाद भी काम नहीं होता था| लेकिन सरकार ने जनता की सुविधा के लिए इस प्रकार के कार्यों के लिए ऑन लाइन सेवा को शुरू कर के राहत का काम किया है |

इस सेवा में जनता को कही जाने की आवश्यकता तो नहीं पड़ेगी बस http://ceouttarpradesh.nic.in/  पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इन्टरनेट के माध्यम से मागी गई सूचनाओ को ऑन लाइन भर के भेजना होगा जिसमे फोटो और स्थाई निवास प्रमाण पत्र को स्कैन कर के भेजना होगा| इस ऑन लाइन सेवा के प्रयोग के लिए आपको मोबाइल फोन के माध्यम से एक रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है|

लेकिन प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई तकनीक सेवा में विभागीय मदद नहीं मिल पा रही है| इस कड़ी में अपने को मतदाता बनाने के लिए हमने ऑन लाइन आवेदन किया जिसके बाद वोटर रजिस्ट्रेशन संख्या-*2012227076** *प्राप्त हुई|
इसके साथ ही एक सन्देश प्रदर्शित हुआ जिसमे दिनेश चंद्र शर्मा (ई.आर.ओ.) मोबाइल नंबर- 9456202166 लिखा हुआ था| अपने इस आवेदन की स्थिति जानने के लिए जब दुबारा से इस वेबसाइट को खोला गया तो स्थिति को लंबित दर्शाया जा रहा था जिसके बाद इस मोबाइल नंबर पर बात की गई | इस नंबर पर बात करने के बाद आश्चर्य हुआ की इन महाशय   को इस सेवा की जानकारी ही नहीं थी| पहले तो मुझसे छेत्र का नाम पूछा गया फिर हमेशा की तरह वही बात कही गई की आप अपने छेत्र के बी.एल.ओ से मिले या विभागीय कार्यालय जाएँ|

Monday, October 29, 2012

रेलवे मोटर साइकिल स्टैंड मुरादाबाद पर की जा रही अवैध वसूली !

मुरादाबाद, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बने मोटर साइकिल स्टैंड पर निर्धारित रकम से अधिक वसूला जा रहा पैसा | बता दे की रेलवे की तरफ से इस स्टैंड का ठेका समाप्त किये जाने के बाद इस स्टैंड को चलाने के लिए रेलवे ने टिकट चेकिग स्टाफ को तैनात कर दिया था | तभी से इस स्टैंड को इन चेकिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है| लेकिन आज सुबह इस स्टैंड पर निर्धारित दर से अधिक वसूली की बात सामने आई है | सुबह ७ बज के ५ मिनट पर अपनी मोटर साइकिल इस स्टैंड पर खड़ी की गई और जब ७ बज कर ४५ मिनट पर अपनी मोटर साइकिल लेने पंहुचा तो ३ रूपये की जगह ५ रूपये की मांग की जाने लगी | उनसे निर्धारित रकम से अधिक मांगे जाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की “यहाँ पर इतने ही लगते है, इस पर्ची पर अंकित निर्धारित रकम को मत देखो ” |
अब सवाल ये उठता है कि यदि रेलवे को हर हाल में ५ रूपये ही वसूलने है तो उसने पर्ची पर ३ और ४ रूपये क्यों अंकित किये है ? बहरहाल इस स्टैंड पर प्रतिएक दिन सैकडो वाहन खड़े किये जाते है जिसके बदले सभी से निर्धारित रकम से अधिक वसूले जाते होंगे |

Saturday, October 13, 2012

परेशानी का सबब बना सड़क तोड़ कर फिर से बनाना..राहगीर बेहाल |

DSC05794.JPGमध्य रात्री में करुला के पीर का बाज़ार, मुरादाबाद की रोड को पूरी तरह तोड़ दिया गया, जिससे वहाँ के लोगो को आने जाने में भारी दिक्कते को सामना करना पड़ा | जबकि होना ये चाहिए था की सड़क बनाने के इस अभियान को टुकडो में किया जाता और राहगीरो  को रास्ता दिया जाता | लेकिन ऐसा नहीं किया गया | वहां  पर माजूद ठेकेदार का कहना है की ये सड़क करीब एक हफ्ते में तैयार हो जायेगी |मतलब साफ़ है की आस पास के लोगो को एक हफ्ते तक किसी की हारी- बिमारी में भी पैदल ही भागना होगा|  

Sunday, June 3, 2012

मुरादाबाद की ६ विधानसभा सीटों में ४ पर सपा का कब्ज़ा, एक भाजपा और एक पीस पार्टी को |


समाजवादी पार्टी ने इस बार एतिहासिक जीत दर्ज कर मुरादाबाद की चार सीटों पर कब्ज़ा कर सभी प्रतिद्वंधी पार्टियों की बोलती बंद कर दी है | हालाँकि वोट का प्रतिशत बढ़ जाने के बाद सभी राजनैतिक डालो की धड़कने बढ़ चुकी थी लेकिन समाजवादी पार्टी की इस जीत के बाद ऐसा माना जा रहा है की इस बार कुछ अलग होने की उम्मीद है |


-इमरान ज़हीर 


मुरादाबाद : मुरादाबाद की ६ विधान सभा सीटों से परिणाम घोषित | समाजवादी पार्टी ने इस बार एतिहासिक जीत दर्ज कर मुरादाबाद की चार सीटों पर कब्ज़ा कर सभी प्रतिद्वंधी पार्टियों की बोलती बंद कर दी है | हालाँकि वोट का प्रतिशत बढ़ जाने के बाद सभी राजनैतिक डालो की धड़कने बढ़ चुकी थी लेकिन समाजवादी पार्टी की इस जीत के बाद ऐसा माना जा रहा है की इस बार कुछ अलग होने की उम्मीद है | अब जनता को समाजवादी पार्टी से क्या मिलने वाला है ये तो समय ही बताएगा| फिलहाल नज़र डालते है २०१२ के मुरादाबाद की ६ सीटों पर हुए विधान सभा चुनाव के परिणामों पर |

sp0.jpgमुरादाबाद नगर सीट के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद युसूफ अंसारी ने ८८३४१ मत पर कर अपने प्रतिद्वंधी भारतीय जनता पार्टी के रितेश कुमार गुप्ता को २०२३८ मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की है| जबकि बहुजन समाज पार्टी के संदीप अगरवाल ३२७३९ मत पा कर तीसरे नंबर और कांग्रेस की फूलवती सैनी १२५९८ मत पा कर चौथे स्थान पर रही | मुरादाबाद देहात सीट के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शमीउल हक ने ७२२१३ मत पा कर अपने प्रतिद्वंधी भारतीय जनता पार्टी के सुरेश चंद सैनी को २२७३६ मतों से पराजित कर अपनी जीत हासिल की | जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी इफ़्तेख़ार अहमद २३९३२ मत पा कर तीसरे और बसपा के प्रत्याशी मोहम्मद नासिर २३४०८ मत पा कर चौथे स्थान पर रहे|कुंदरकी विधानसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा रहा जिसमे समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान ९१३०२ मत पा कर अपने प्रतिद्वंधी बीजेपी के रामवीर सिंह को १७२०१ मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की | वहीँ कांग्रेस के सौलत अली ३२४२३ मत पा कर तीसरे और बसपा के मोहम्मद जुबैर ३१२४२ मत पा कर चौथे स्थान पर रहे| बिलारी विधानसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है जिसमे पार्टी के मोहम्मद इरफ़ान ५५६९४ मत पर कर अपने प्रतिद्वंधी बसपा के लखन सिंह सैनी को मात्र १५४० मतों से पराजित कर मुरादाबाद की चौथी सीट पर भी कब्ज़ा कर लिया| जबकि भारतीय जनता पार्टी के सुशिल कुमार १६७३८ मत पा कर तीसरे और राष्ट्रिय परिवर्तन दल के राजेंद्र यादव १५९८४ मत पा कर चौथे नंबर पर रहे| 
ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने ८४५३० मत पा कर अपने प्रतिद्वंधी महान दल के विजय कुमार को ३७९७४ मतों से पराजित कर अपनी जीत हासिल की | जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी नवाब जान ४६५१९ मत पा कर तीसरे और बसपा के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद इलियास २६३६७ मत पा कर चौथे स्थान पर रहे| वही काठ विधानसभा छेत्र से पीस पार्टी प्रत्याशी अनीसुर्रहमान ३७०९२ मत पा कर अपने प्रतिद्वंधी बसपा के रिजवान अहमद खान को मात्र १५३४ मतों से पराजित कर सीट हासिल कर ली है | जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फैजुल्लाह चौधरी ३०६९० मत पा कर तीसरे और भारतीय जनता पार्टी के उत्तम सिंह २४९३४ मत पा कर चौथे स्थान पर