परेशानी का सबब बना सड़क तोड़ कर फिर से बनाना..राहगीर बेहाल |
मध्य रात्री में करुला के पीर का बाज़ार, मुरादाबाद की रोड को पूरी तरह तोड़ दिया गया, जिससे वहाँ के लोगो को आने जाने में भारी दिक्कते को सामना करना पड़ा | जबकि होना ये चाहिए था की सड़क बनाने के इस अभियान को टुकडो में किया जाता और राहगीरो को रास्ता दिया जाता | लेकिन ऐसा नहीं किया गया | वहां पर माजूद ठेकेदार का कहना है की ये सड़क करीब एक हफ्ते में तैयार हो जायेगी |मतलब साफ़ है की आस पास के लोगो को एक हफ्ते तक किसी की हारी- बिमारी में भी पैदल ही भागना होगा|
No comments:
Post a Comment