प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई तकनीक सेवा में विभागीय मदद नहीं मिलपा रही
मुरादाबाद, मतदाता सूची में नाम चढ़वाना हो या वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो, इसके लिए जनता को कई पापड़ बेलने पड़ते है| कभी विभाग के चक्कर तो कभी अपने बूथ लेबल अधिकारी को ढूँढना और उसके बाद उनसे अपने नाम चढ़वाना या गलत नाम कटवाना/
संसोधन जैसे कामो के लिए समय तो खर्च होता ही था उसके बाद भी काम नहीं होता था| लेकिन सरकार ने जनता की सुविधा के लिए इस प्रकार के कार्यों के लिए ऑन लाइन सेवा को शुरू कर के राहत का काम किया है |
इस सेवा में जनता को कही जाने की आवश्यकता तो नहीं पड़ेगी बस http://ceouttarpradesh.nic.in/ पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इन्टरनेट के माध्यम से मागी गई सूचनाओ को ऑन लाइन भर के भेजना होगा जिसमे फोटो और स्थाई निवास प्रमाण पत्र को स्कैन कर के भेजना होगा| इस ऑन लाइन सेवा के प्रयोग के लिए आपको मोबाइल फोन के माध्यम से एक रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है|
लेकिन प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई तकनीक सेवा में विभागीय मदद नहीं मिल पा रही है| इस कड़ी में अपने को मतदाता बनाने के लिए हमने ऑन लाइन आवेदन किया जिसके बाद वोटर रजिस्ट्रेशन संख्या-*2012227076** *प्राप्त हुई|
इसके साथ ही एक सन्देश प्रदर्शित हुआ जिसमे दिनेश चंद्र शर्मा (ई.आर.ओ.) मोबाइल नंबर- 9456202166 लिखा हुआ था| अपने इस आवेदन की स्थिति जानने के लिए जब दुबारा से इस वेबसाइट को खोला गया तो स्थिति को लंबित दर्शाया जा रहा था जिसके बाद इस मोबाइल नंबर पर बात की गई | इस नंबर पर बात करने के बाद आश्चर्य हुआ की इन महाशय को इस सेवा की जानकारी ही नहीं थी| पहले तो मुझसे छेत्र का नाम पूछा गया फिर हमेशा की तरह वही बात कही गई की आप अपने छेत्र के बी.एल.ओ से मिले या विभागीय कार्यालय जाएँ|
No comments:
Post a Comment