मुरादाबाद: ब्रह्मपुरी इलाके में संदिग्ध हालत में एक ३५ वर्षीय युवक की बंद कमरे में मौत हो गई | मृतक बंदायूं जिले का रहने वाला है वो यहाँ किराये के मकान में अकेले रहता था परिजनों को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुचे| पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा|
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मझोला थाना छेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में एक युवक की मौत तीन दिन पहले होने की जानकारी मिली है जबकि पुलिस ने आज लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया | मकान मालकिन राजो देवी के अनुसार मृतक का नाम करन(३५ वर्ष) बदायूं का रहने वाला था वो उसके यहाँ किराये पर रहता था | कल दिनाकं १४-दिसम्बर को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद उसने मृतक के घर बदायूं जा कर उनके घर वालो को इस बात से अवगत कराया लेकिन मृतक करन के परिजन ने दो दिनों के बाद आने को कहा| इतना सुन कर वो हैरान हो गए और वापस आने के बाद तत्काल पुलिस को इस संबद्ध में सभासद के माध्यम से उसी दिन रात में ही जानकारी दे दी लेकिन पुलिस ने रात में आने में आनाकानी दिखाई और दूसरे दिन यानी आज १५ दिसंबर को लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस इस मौत के मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने का इन्तेज़ार कर रही है जिससे आगे की जाँच शुरू की जा सके |
No comments:
Post a Comment