Saturday, December 15, 2012

संदिग्ध हालत में एक ३५ वर्षीय युवक की बंद कमरे में मौत

मुरादाबाद: ब्रह्मपुरी इलाके में संदिग्ध हालत में एक ३५ वर्षीय युवक की बंद कमरे में मौत हो गई | मृतक बंदायूं जिले का रहने वाला है वो यहाँ किराये के मकान में अकेले रहता था परिजनों को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुचे| पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा|
dead body brahmpuri mbd.jpgप्राप्त जानकारी के मुताबिक मझोला थाना छेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में एक युवक की मौत तीन दिन पहले  होने की जानकारी मिली है जबकि पुलिस ने आज लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया | मकान मालकिन राजो देवी के अनुसार मृतक का नाम करन(३५ वर्ष) बदायूं का रहने वाला था वो उसके यहाँ किराये पर रहता था | कल दिनाकं १४-दिसम्बर को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद उसने मृतक के घर बदायूं जा कर उनके घर वालो को इस बात से अवगत कराया लेकिन मृतक करन के परिजन ने दो दिनों के बाद आने को कहा| इतना सुन कर वो हैरान हो गए और वापस आने के बाद तत्काल पुलिस को इस संबद्ध में सभासद के माध्यम से उसी दिन रात में ही जानकारी दे दी लेकिन पुलिस ने रात में आने में आनाकानी दिखाई और दूसरे दिन यानी आज १५ दिसंबर को लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस इस मौत के मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने का इन्तेज़ार कर रही है जिससे आगे की जाँच शुरू की जा सके |

Wednesday, December 12, 2012

UP Election मुख्य निर्वाचन विभाग की ऑन लाइन सेवा में खामियां

प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई तकनीक सेवा में विभागीय मदद नहीं मिलपा रही 

मुरादाबाद, मतदाता सूची में नाम चढ़वाना हो या वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो, इसके लिए जनता को कई पापड़ बेलने पड़ते है| कभी विभाग के चक्कर तो कभी अपने बूथ लेबल अधिकारी को ढूँढना और उसके बाद उनसे अपने नाम चढ़वाना या गलत नाम कटवाना/
संसोधन जैसे कामो के लिए समय तो खर्च होता ही था उसके बाद भी काम नहीं होता था| लेकिन सरकार ने जनता की सुविधा के लिए इस प्रकार के कार्यों के लिए ऑन लाइन सेवा को शुरू कर के राहत का काम किया है |

इस सेवा में जनता को कही जाने की आवश्यकता तो नहीं पड़ेगी बस http://ceouttarpradesh.nic.in/  पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इन्टरनेट के माध्यम से मागी गई सूचनाओ को ऑन लाइन भर के भेजना होगा जिसमे फोटो और स्थाई निवास प्रमाण पत्र को स्कैन कर के भेजना होगा| इस ऑन लाइन सेवा के प्रयोग के लिए आपको मोबाइल फोन के माध्यम से एक रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है|

लेकिन प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई तकनीक सेवा में विभागीय मदद नहीं मिल पा रही है| इस कड़ी में अपने को मतदाता बनाने के लिए हमने ऑन लाइन आवेदन किया जिसके बाद वोटर रजिस्ट्रेशन संख्या-*2012227076** *प्राप्त हुई|
इसके साथ ही एक सन्देश प्रदर्शित हुआ जिसमे दिनेश चंद्र शर्मा (ई.आर.ओ.) मोबाइल नंबर- 9456202166 लिखा हुआ था| अपने इस आवेदन की स्थिति जानने के लिए जब दुबारा से इस वेबसाइट को खोला गया तो स्थिति को लंबित दर्शाया जा रहा था जिसके बाद इस मोबाइल नंबर पर बात की गई | इस नंबर पर बात करने के बाद आश्चर्य हुआ की इन महाशय   को इस सेवा की जानकारी ही नहीं थी| पहले तो मुझसे छेत्र का नाम पूछा गया फिर हमेशा की तरह वही बात कही गई की आप अपने छेत्र के बी.एल.ओ से मिले या विभागीय कार्यालय जाएँ|