Sunday, January 30, 2011

बिजली विभाग रसूख वालो से नहीं वसूल पा रहा बकाया राशि!

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री  मायावती के आगमन के मद्देनज़र जहाँ हर विभाग में भी खलबली मची हुई है वही बिजली विभाग ने बकायादारो से बिजली की बकाया राशि जमा करने और बकायादारों  का बिजली का कनेक्शन काटने में भी तेज़ी दिखाई है | लेकिन यहाँ बकायादारों की बिजली काटने में विभाग ने बकायादारों की  दो श्रेणी बनायीं है, पहला ऐसे बकायादार जिनका अपने एरिया में रुतबा और किसी ना किसी राजनैतिक पार्टी से सम्बंध है उनके लिये रियायत बरती है वही दूसरी श्रेणी जिनका ना कोई रुतबा है और ना ही कोई रसूख उनका बिजली का बकाया होने पर बिजली काट दी जा रही है| 
    
मुरादाबाद के पीतल नगरी छेत्र में कुछ ऐसा ही मामला  प्रकाश में आया  है जहा पर रुत्बो और रसूख वाले लोगो को बकायादार की सूची में रियायत बरती गई है, वही बिना रसूख वाले आम लोगो को किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं बरती गई| हालाँकि नियम और कानून सभी के लिये एक है लेकिन यहाँ पर नियम और कानून की अनदेखी की जा रही है| 

आज दिनांक ३० जनवरी को बकायादारो के बिजली कनेक्शन काटने के लिये बिजली विभाग की टीम पीतल नगरी के सूरज नगर में पहुची और बकायेदारों  के कनेक्शन काटने का काम करने लगी| बकायादारों की श्रेणी में श्रीमती ओमवती पत्नी गिरधर सिंह (कनेक्शन संख्या १३१३०२ बुक संख्या ३८८५) जिसका बकाया ४९३९ रूपये था का बिजली का कनेक्शन काट  दिया गया| जबकि वही उसके घर से महज़ २० कदम पे एक बकायेदार अमित शर्मा ( कनेक्शन संख्या १२२४८८ बुक संख्या ३८८४ ) का बकाया २५९९६ रूपये था जिनका  बिजली का कनेक्शन नहीं कटा गया| इतने बड़े बकायेदार का कनेक्शन ना काटे जाने की वजह पता करने पर मालूम हुआ की  अमित शर्मा  का भाई राहुल शर्मा  भाजपा का सभासद है और राजनीति में रसूख रखता है जिसकी वजह से विभाग ने उसका कनेक्शन काटने की हिम्मत नहीं की| 

सूत्रों की माने तो बिजली विभाग द्वारा कई बार इस कनेक्शन को काटने के लिये प्रयास भी किया गया लेकिन राजनितिक दबाव के कारण ना तो कनेक्शन को काटा जा सका और ना ही वसूली की सकी | वहीँ दूसरी  तरफ  बिजली विभाग के कर्मचारियों के पास मौजूद लिस्ट के मुताबिक़ सैकड़ो की संख्या में बकायेदारों का ब्योरा मौजूद था जिसका आंकलन करने पर बकाया तकरीबन लाखो रूपये में पाया गया| जहा एक तरफ विभाग बिजली चोरी से निबटने और बकायेदारों से वसूली करने में मुस्तैद रहा  वही दूसरी तरफ बड़े बकायेदारो और रसूख वाले लोगो से  वसूली करने में असहाय दिखा| देखना ये है की विभाग कब तक ऐसे लोगो को छूट देता रहेगा और कब तक राजनैतिक दबाव में नियम और कानून की धज्जियाँ उडाता रहेगा|

Thursday, January 27, 2011

अधिकारी भगवान् से नहीं माया से डरते है!

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) : अधिकारी भगवान् से नहीं माया से डरते है! जी हाँ, ये बात सोलह आने सच है की यहाँ के प्रशासनिक अधिकारी भगवान् से नहीं जबकि मुख्यमंत्री मायावती से डरते है| 
आइये प्रकाश डालते ही मुख्यमंत्री मायावती के २ फरवरी के मुरादाबाद दौरे के मद्देनज़र अधिकारियों के बीच उस खौफ का जो साबित करता है की भगवान से बड़ा खौफ माया का है|
मुख्यमंत्री मायावती के २ फरवरी के दौरे के मद्देनज़र जिला अस्पताल का निरिक्षण कर रहे मंडलायुक्त एल वेंकटेश्वर लू ने सभी रोगियों को नाश्ता और दो वक़्त का खाना देने का निर्देश दिया| बता दे की अभी तक जिला अस्पताल में ऐसी वयवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही थी| इस निर्देश के बाद सभी रोगियों के मुख पर एक ही शब्द थे...काश ऐसा रोज़ हो पाता और रोज़ मायावती का दौरा होता..| ऐसे निर्देश पर सवालिया निशान खड़ा होता है की मुख्यमंत्री के दौरे के समय ही सुचारू वयवस्था बनाने में जुटे प्रशासन ने इसकी सुध पहले क्यों नहीं ली? सरकारी कार्यालय में जहा एक तरफ कर्मचारी गैर हाजरी और देर से  आने में रिकॉर्ड तोड़ चुके हो वो अवकाश के दिन भी यहाँ की वयवस्था को सुचारू बनाने की जी तोड़ कोशिश करते नज़र आये| जगह-जगह  टूटी सडको की मरम्मत में तेज़ी के साथ काम भी किया जा रहा| शहर के करुला छेत्र में दिन के समय ही सड़क की मरम्मत का कार्य किये जाने की वजह से लोगो को जाम का सामना करना पड़ा| लेकिन काम की तेज़ी और मुख्यमंत्री  के आगमन के मद्देनज़र उसी जाम में काम को पूरा किया जाता रहा| वही सड़क के डीवाइडर को जैसे तैसे रंगने और सवारने का काम भी किया जा रहा है | हालाँकि इस तरह की रंगाई का कोई वजूद नहीं है कुछ दिनों में ये उसी हालत में होंगी जैसी हमेशा हुआ करती है| जगह जगह सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के साथ साथ मंडल को चमकाने में लगे अधिकारी हर उस जगह का मुयायना करने में लगे है जहा व्यवस्थाओं की कमी है|  जिस तरह अधिकारियो के माथे से पसीना छूट रहा है और जिस तरह मंडल में सुचारू वयवस्था बनाने में अधिकारी जुटे है इसे देख कर यही कहा जा सकता है की भगवान् से नहीं माया से डरता है प्रशासन|

Monday, January 10, 2011

गोरखपुर- IRCTC २४ प्रकार कि खाद्य सामग्री का लेखा जोखा और खाने को चोखा भी नहीं

गोरखपुर-उत्तर प्रदेश: रेलवे ने  जनता को  सस्ते खाने खिलाने का दावा तो किया लेकिन खिलाने के नाम पर कुछ नहीं दिया| गौर तलब है कि रेलवे ने IRCTC के माध्यम से जनता को सस्ते खाने देने का फैसला किया था और इसपे अमल भी हुआ लेकिन पूरी तरह से नहीं|
९ जनवरी को गोरखपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किये जाने के बाद ये साफ़ हो गया कि जनता को सिर्फ बेवक़ूफ़ बनाया जा रहा, जन आहार मूल्य सूची कि माने तो कुल २४ प्रकार के खान पान का ब्यौरा प्रदर्शित किया गया है जिसमे आपको आपकी पसंद का कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा| २४ प्रकार के खानपान में से आपको सिर्फ 3 या 4 प्रकार के मिलेंगे| 
सस्ते खाने कि आस लिये जब किसी यात्री ने irctc के जनाहार कि तरफ रुख किय तो मायूसी ही मिली बड़े बड़े बोर्ड पर २४ प्रकार कि खाद्य सामग्री का लेखा जोखा और खाने को चोखा भी नहीं| कुल मिला कर जनता को बेवक़ूफ़ बनाने में माहिर रेलवे कि irctc ने सिर्फ खानापूर्ति ही की है ना कि आपूर्ति| 

Sunday, January 2, 2011

हांड कंपा देने वाली ठण्ड से ठिठुरने को मजबूर लोग !

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश:  हांड कंपा देने वाली ठण्ड से ठिठुरने को मजबूर लोग| लगातार चल रही  सर्द हवा से मौसम ने अपना मिजाज़ बदल लिया जिसके चलते लोगो ने घर से बाहर निकलने में परहेज़ रखा वही दूसरी तरफ सूरज ने भी अपनी आंखे मूँद ली जिसके चलते लोग हांड कंपा देने वाली ठण्ड से बचने के लिये घरो में कैद रखना बेहतर समझा| रुक रुक कर हो रही हलकी बूंदा  बांदी ने भी ठण्ड बढ़ने में विशेष योगदान दिया है| www.accuweather.com  के अनुसार मुरादाबाद में कल अधिकतम तापमान १५ डिग्री सेल्सिअस और न्यूनतम ४ डिग्री सेल्सिअस रिकॉर्ड किया गया, जबकि आज सायं ५ बजे  का तापमान अधिकतम १७ डिग्री सेल्सिअस और न्यूनतम ५ डिग्री सेल्सिअस रिकॉर्ड किया गया| कल का तापमान के बाद आज भी लोगो को हांड कंपा देने वाली ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है। रात तेज़ चल रही सर्द  हवाओं से लोग बेहाल दिखे| घने बादलो से सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ सकती है| बाहरहाल रोज़मर्रा कि ज़िन्दगी जीने वालो के लिये ये ठण्ड मुसीबत साबित हो रही|